Home » उत्तर-प्रदेश » पालिका चेयरपर्सन ने कूकड़ा में किया 24 लाख की ट्यूबवैल रिबोर का शुभारंभ

पालिका चेयरपर्सन ने कूकड़ा में किया 24 लाख की ट्यूबवैल रिबोर का शुभारंभ

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् के सीमा विस्तारित क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले वार्ड 17 कूकड़ा में पेयजलापूर्ति की समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने ट्यूबवैल के रिबोर कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों ने कई साल से बनी समस्या का समाधान होने पर उनका अभिनंदन किया। यहां पहुंची पालिका अध्यक्ष ने नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उनकी समस्याओं और क्षेत्र की आवश्यकता को जानने का प्रयास किया और भरोसा दिया कि विस्तारित क्षेत्र के विकास के लिए वो प्रबितब( हैं और लगातार कार्य कराये जा रहे हैं।

मंगलवार को वार्ड संख्या 17 में राजवंश इंटर कॉलेज कूकड़ा के सामने नगर पालिका द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए ट्यूबवैल निर्माण कार्य के लिए यहां पर ग्राम पंचायत के पुराने और खराब ट्यूबवैल का रिबोर कार्य पास कराया गया था, जिसका शुभारंभ नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पालिका के विस्तारित क्षेत्र में मूलभूत सुविधा विकसित करने के लिए पालिका पूरी तरह से गंभीर और संवेदनशील है। यह ट्यूबवैल पालिका सीमा विस्तार से पूर्व कूकड़ा गांव की पंचायत के अधीन संचालित हो रहा था। इसको हैंड ओवर करने में देरी हुई। पालिका ने अपने स्वामित्व में आने के बाद यहां की पेयजलापूर्ति की समस्या को समझा, ट्यूबवैल का तकनीकी परीक्षण कराया गया तो ये खराब अवस्था में हमको मिला था।


इसको तत्काल ही चलाने के निर्देश दिये गये। जलकल विभाग ने इसका स्टीमेट बनाकर दिया तो इसके रिबोर के लिए बोर्ड से स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इस ट्यूबवैल से वार्ड संख्या 17 के अन्तर्गत कूकड़ा और इससे जुड़े दूसरे इलाकों के परिवारों को शु( पेयजल की आपूर्ति जल्द ही सुनिश्चित की जायेगी। इसके लिए 15वें वित्त आयोग में टाइड ग्रांट से प्राप्त धनराशि के तहत करीब 24 लाख रुपये का बजट खर्च किया जा रहा है। इसके शुरू होने से क्षेत्र की पेयजलापूर्ति की समस्या का समाधान हो पायेगा। यह कार्य क्षेत्र की आधारभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो नागरिकों को बेहतर सुविधा व सुरक्षित आवागमन प्रदान करेगा। उन्होंने मौके पर पूजन करते हुए ट्यूबवैल रिबोर कार्य का शुभारंभ कराया और सहायक अभियंता जलकल सुनील कुमार तथा अवर अभियंता जलकल जितेन्द्र सैनी को मानक और गुणवत्ता के अनुसार कार्य समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वार्ड सभासद प्रशांत गौतम, नवनीत गुप्ता, कूकड़ा मंडल अध्यक्ष भाजपा अमित शास्त्री, सुशील गोयल, मुकेश प्रधान, विपिन शर्मा, विपिन प्रजापति, लोकेश बंसल, विवेक मित्तल, नवीन गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के कार्य की सराहना की और आभार व्यक्त किया। 

इसे भी पढ़ें:  ताजा कूड़ा हटवाने को पालिका खर्च करेगी 1.74 करोड़

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »