ताला तोड़कर लाखों की चोरी, चोरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद

खतौली। गांव मौहउददीनपुर में बीती रात ताला तोड़कर हुई लाखों की चोरी से सनसनी फैल गई। बदमाशों ने विरोध करने पर गोली चला दी, हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जानकारी के अनुसार, मकान मालिक अनवर अपने परिवार सहित बाहर था। वह एक होटल में नौकरी करता है, जबकि उसकी पत्नी हायात अपने पिता के यहां मुजफ्फरनगर गई हुई थी। रात लगभग दो बजे जब पड़ोसी पानी पीने के लिए उठा, तो उसने अनवर के घर में कुछ संदिग्ध लोगों की हलचल देखी।

इसे भी पढ़ें:  बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ में शातिर वाहन चोर गिरफ्तार

उसने तत्काल अनवर के परिजनों को सूचना दी।जब उसके परिवार के शोएब और अमजद मौके पर पहुंचे तो देखा कि तीन बदमाश घर के अंदर और दो बाहर गेट पर खड़े थे। दोनों भाइयों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने तमंचा तान दिया और गोली चला दी, जो दीवार पर जा लगी। दोनों भाई बाल-बाल बच गए। बदमाश मौके से लाखों रुपये के गहने व नकदी लेकर फरार हो गए। मोहल्ले में पहले भी दो बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिनका खुलासा अब तक नहीं हुआ है। इस वारदात के बाद क्षेत्र में भय का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।

इसे भी पढ़ें:  जीपीएस सिस्टम पर पालिका का सिस्टम फेल, कंपनी का भुगतान रोका

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »