Home » Uttar Pradesh » एम.जी. पब्लिक स्कूल में रोगियों को मिला उपचार का दोहरा लाभ

एम.जी. पब्लिक स्कूल में रोगियों को मिला उपचार का दोहरा लाभ

मुजफ्फरनगर। एमजी. पब्लिक स्कूल परिसर में जून माह के मासिक चिकित्सा कैम्प में रोगियों को दोहरा लाभ मिला। इस बार यहां निःशुल्क नेत्र रोग चिकित्सा शिविर के साथ ही न्यूरो रोग परामर्श कैम्प का आयोजन भी किया गया। शिविर का शुभारंभ एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल ने किया। प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने अतिथियों, चिकित्सकों और उपचार परामर्श पाने के लिए आये नेत्र रोगियों का विद्यालय प्रांगण में स्वागत किया।

प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने बताया कि रविवार को वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी जनपद मुजफ्फरनगर के सहयोग से विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय हरबंस लाल गोयल एवं स्वर्गीय विमलावती देवी की पुण्य स्मृति में आँखों के निःशुल्क विराट चिकित्सा कैंप में वरदान नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी की विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक डॉ. स्वाति अग्रवाल ;एमबीबीएस, एमएसद्ध के द्वारा रोगियों के नेत्रों का परीक्षण कर उनको उचित उपचार परामर्श के साथ ही निःशुल्क दवाई वितरित की गयी। शिविर में 55 रोगियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया और 07 रोगियों को मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया।

इसे भी पढ़ें:  अशरफ की पत्नी जैनब के मकान पर चला बुलडोजर, पीडीए ने किया ध्वस्त, कई थानों की फोर्स और पीएसी तैनात रही

इसके अतिरिक्त न्यूरो स्पेशलिस्ट डॉ. भावना तोमर ;एम.बी.बी.एस., डीएम न्यूरोलॉजीद्ध ने अपनी टीम के साथ न्यूरो रोग परामर्श शिविर में रोगियों को उचित उपचार परामर्श प्रदान कर लाभान्वित किया। इस शिविर में 50 रोगियों को उपचार पमरार्श के साथ निःशुल्क दवाई भी प्रदान की गई। प्रधानाचार्या ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सकों के मार्गदर्शन में उपचार प्रदान करके नेत्र स्वास्थ्य और न्यूरो रोगों के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना था। उन्होंने बताया कि विद्यालय प्रांगण में माह के प्रत्येक चौथे रविवार को शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसमें सेवा और सुविधा को लगातार बेहतर बनाने का प्रयास हम लगातार कर रहे रहे हैं। विद्यालय में आगामी नेत्र चिकित्सा शिविर 27 जुलाई, 2025 को सुबह 9.30 बजे से आयोजित किया जायेगा।

इसे भी पढ़ें:  शीरा नीति को लेकर आबकारी अधिकारी ने ली बैठक


इस दौरान मुख्य रूप से एम.जी. चेरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश चंद गोयल, श्रीमती मधु गोयल, अर्थव गोयल, वरिष्ठ सर्जन डॉ. एससी गुप्ता, एम.जी. पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के उपाध्यक्ष विनीत सिंघल, कोषाध्यक्ष रोहित सिंघल, वरदान धर्मार्थ नेत्र चिकित्सालय, प्रेमपुरी के अध्यक्ष शिवचरन दास गर्ग, सचिव पवन गोयल, कोषाध्यक्ष भानु प्रताप अग्रवाल, वरदान चौधरी, श्रीमती राशि चौधरी मौजूद रहे। शिविर आयोजन में नेत्र सर्जन डॉ. स्वाति अग्रवाल के साथ उनके सहयोगी के रूप में मोहिनी प्रजापति, पूजा, परवेज आलम, आकाश कुमार, सुरेन्द्र माहेश्वरी और डॉ. अजहर हुसैन तथा डॉ. भावना तोमर के साथ वैणी कश्यप, अंकित कश्यप और शीशपाल चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

इसे भी पढ़ें:  प्लाट के विवाद में खूनी संघर्ष, महिला सहित पांच घायल

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »