Home » Uttar Pradesh » YOG DIWAS-स्वस्थ जीवन की अलख जगाने मुजफ्फरनगर में उमड़ा जनसैलाब

YOG DIWAS-स्वस्थ जीवन की अलख जगाने मुजफ्फरनगर में उमड़ा जनसैलाब

मुजफ्फरनगर। 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लोगों में स्वस्थ्य जीवन के प्रति जागरुकता लाने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा शनिवार को डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित भव्य और अनुशासित सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में हजारों लोगों का सैलाब उमड़ा नजर आया। सूरज की पहली किरणों के साथ योगाभ्यास की शुरुआत हुई, जिसने वातावरण को ऊर्जा, उत्साह और अनुशासन से भर दिया। इस कार्यक्रम ने जनसामान्य को योग के महत्व और उसकी सार्वभौमिक उपयोगिता से जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया।

योग दिवस पर जनपद भर में उल्लास बना नजर आया, विद्यालयों, कॉलेजों, सरकारी कार्यालयों सामुदायिक केंद्रों और ग्राम पंचायतों में भीकृसामूहिक योग सत्र आयोजित किए गए। सामूहिक योग कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री व जनपद प्रभारी डॉ. सोमेंद्र तोमर ने दीप जलाकर किया। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल और नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप विशिष्ट अतिथि रहे। सहारनपुर मंडल के आयुक्त अटल कुमार राय, सीडीओ कमल किशोर कंडारकर और एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। योगाचार्य सोनिया लूथरा के निर्देशन में उपस्थित लोगों ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास किया, जिनमें ताड़ासन, त्रिकोणासन, भुजंगासन, वज्रासन, प्राणायाम और ध्यान शामिल थे। योगाचार्य ने हर आसन के वैज्ञानिक और आयुर्वेदिक महत्व की जानकारी दी, जिससे लोगों में जागरूकता के साथ आत्मविश्वास भी जाग्रत हुआ।


प्रभारी मंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग भारत की प्राचीनतम और सबसे बहुमूल्य देन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अथक प्रयासों से आज योग को वैश्विक पहचान मिली है। यह न केवल हमारे शारीरिक स्वास्थ्य का रक्षक है, बल्कि हमारे लिए मानसिक और आत्मिक शांति का मार्ग भी प्रशस्त करता है। कहा कि योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाकर हम अनेक रोगों से स्वयं को सुरक्षित रख सकते हैं। आज पूरे विश्व में योग भारत की सांस्कृतिक पहचान बनना हर भारतीय के लिए गर्व की अनुभूति है। इससे यह स्पष्ट होता है कि योग अब एक आंदोलन बन चुका है, जो जन-जन को स्वास्थ्य, अनुशासन और आत्मिक बल की ओर प्रेरित कर रहा है। उन्होंने सभी से प्रतिदिन योग को अपनाने की अपील की।

कार्यक्रम की विशेष आकर्षण एक नन्हीं बालिका रही, जिसने कठिन योगासनों का प्रदर्शन कर उपस्थित जनसमूह को आश्चर्यचकित कर दिया और सभी से तालियों की गूंज प्राप्त की। समापन पर मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। आयोजन में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुधीर सैनी, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, क्षेत्रीय मंत्री पश्चिम डॉ. पुरुषोत्तम, अभिषेक चौधरी, सचिन त्यागी, अचिंत मित्तल सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता, शिक्षक, चिकित्सक, स्वयंसेवी संस्थाएं और नागरिकों के अलावा पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  वक्फ बोर्ड को भंग करने की मांग लेकर सड़कों पर उतरे ललित मोहन के सिपाही

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »