Home » उत्तर-प्रदेश » गांव पलड़ी में गोवंशों की दुर्दशा पर मचा हड़कंप

गांव पलड़ी में गोवंशों की दुर्दशा पर मचा हड़कंप

मुजफ्फरनगर। थाना शाहपुर क्षेत्र के गांव पलड़ी के जंगल में गोवंशों की दुर्दशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कई गोवंश गांव के मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे मृत अवस्था में इधर-उधर पड़े नजर आ रहे हैं और कुछ गोवंशों को आवारा कुत्ते नोचते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह दृदृश्य देखकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस प्रशासन में भी हड़कम्प मच गया।

गोवंशों की दुर्दशा का यह वीडियो जैसे ही सामने आया, बघरा स्थित यशवीर आश्रम के महंत स्वामी यशवीर महाराज ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यह स्थिति बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोमाता का अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। स्वामी यशवीर महाराज की चेतावनी के बाद पुलिस प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की। प्रशासन के आदेश पर ने मौके पर पहुंचकर मृत गोवंशों को जमीन में गड्ढा खुदवाकर विधिवत ढंग से दफनाया।

इस त्वरित कार्रवाई पर संतोष जताते हुए स्वामी यशवीर महाराज ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया, साथ ही उन्होंने यह भी मांग की कि इस स्थान पर एक बोर्ड अवश्य लगाया जाए, जिस पर स्पष्ट लिखा हो कि इस स्थान पर किसी भी गोवंश अथवा बछड़े के मृत शरीर को न डाला जाए। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »