कांवड़ यात्रा में मुनाफाखोरी पर रहेगी प्रशासन की नजर

मुजफ्फरनगर। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2025 नजदीक आती जा रही है, इसके लिए पुलिस और प्रशासन की तैयारियां भी तेज होती जा रही हैं। इसी क्रम में गुरूवार को कचहरी स्थित सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

इस बैठक की अध्यक्षता सिटी मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर ने की। उनके साथ सहायक श्रमायुक्त देवेश सिंह भी मौजूद रहे। बैठक में शहर के व्यापार मंडल के पदाधिकारी और व्यापारी प्रतिनिधि शामिल हुए। सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कांवड़ यात्रा के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दरें तय करना था, ताकि यात्रा के दौरान किसी भी तरह की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी पर रोक लगाई जा सके।

इसे भी पढ़ें:  प्रकृति के सम्मान में एक पेड़ माँ के नाम समर्पित करेंः मीनाक्षी स्वरूप

बैठक में व्यापारियों ने भी अपने-अपने सुझाव और पक्ष अधिकारियों के सामने रखे। उन्होंने बताया कि वे पूरी यात्रा के दौरान प्रशासन का सहयोग करेंगे, पूर्व में भी यह व्यवस्था लागू रही है। हर बार व्यापारियों ने कांवड़ यात्रा में न केवल पुलिस प्रशासन के निर्देशों के तहत सहयोग प्रदान किया, बल्कि हर कार्य में सहभागिता भी निभाई है। व्यापारियों ने कहा कि प्रशासन बाजार में वस्तुओं की दरों को लेकर स्पष्टता के साथ व्यवस्था बनाये।

इसे भी पढ़ें:  डीएम-एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्षण

सिटी मजिस्ट्रेट पंकज राठौर ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान प्रशासनिक स्तर पर तय की गई रेट लिस्ट से ऊपर कोई भी व्यापारी सामान बेचते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की कोशिश है कि कांवड़ यात्रियों को सुविधाजनक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं और शहर में शांति व सुव्यवस्था बनाने में व्यापारी तथा दुकानदारों के द्वारा भी अपना सहयोग प्रदान किया जाये। बैठक में व्यापारी नेता राकेश त्यागी, सुनील तायल, सुभाष मित्तल, संजीव संगम आदि मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  मंसूरपुर में दुष्कर्म के बाद मासूम बच्ची की हत्या

Also Read This

देवबंद में UGC के नए कानून के खिलाफ प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

देवबंद (सहारनपुर): विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) की नई नीतियों और प्रस्तावित कानून को लेकर देवबंद में असंतोष देखने को मिला। मंगलवार को सवर्ण समाज से जुड़े लोगों ने श्री मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी मंदिर, देवीकुंड से विरोध रैली निकालते हुए देवबंद उपजिलाधिकारी कार्यालय तक मार्च किया और राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि UGC का नया कानून उच्च शिक्षा व्यवस्था में संतुलन को बिगाड़ सकता है और इससे विभिन्न सामाजिक वर्गों के बीच वैचारिक टकराव की स्थिति बन सकती है। उनका कहना था कि यह नीति छात्रों के व्यापक हितों के अनुरूप नहीं है और इससे शिक्षा संस्थानों में अविश्वास का माहौल पैदा होने

Read More »

आईआईए मुजफ्फरनगर में पोश एक्ट अनुपालन पर मंथन, इंटरनल कमेटी गठन पर बनी सहमति

प्रोबेशन अधिकारी ने दूर किया पोश एक्ट से जुड़ा भ्रम, उद्योगों के लिए बताया सकारात्मक और संरक्षण देने वाला कानून

Read More »

मुजफ्फरनगर में यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में उग्र हुआ वैश्य समाज

मोदी सरकार पर लगाया काला कानून लाने का आरोप, संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Read More »