Home » ख़ास खबरें » नफीस कालिया गिरोह के सदस्य नईम धोबी की जेल में मौत

नफीस कालिया गिरोह के सदस्य नईम धोबी की जेल में मौत

मुज़फ्फरनगर। जिला कारागार में गैंगस्टर एक्ट के तहत बंद नफीस कालिया गैंग के सदस्य रहे 54 वर्षीय नईम धोबी की मौत हो गई है। नईम, खालापार निवासी थे और हाल ही में दिल की बीमारी के चलते मेरठ के एक अस्पताल में उनकी हार्ट सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद उन्हें जिला कारागार वापस लाया गया, जहां इलाज पूरा होने से पहले ही उनकी मृत्यु हो गई।

नईम के बेटे नदीम ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पिता को दो साल की सजा हुई थी और एक परवाना भी जेल पहुंच चुका था, जिससे उनकी शीघ्र रिहाई होनी थी। हार्ट की समस्या के चलते जेल प्रशासन ने उन्हें मेरठ में भर्ती कराया, जहां सर्जरी के दौरान उनके दिल में छल्ले डाले गए। नदीम के अनुसार, इलाज पूरा नहीं हुआ था, फिर भी जिला जेल के डॉक्टरों ने उन्हें जल्द छुट्टी दिला दी।

नदीम ने बताया कि हमें सुबह 6 बजे जेल से फोन आया कि अब्बू की मौत हो गई है, लेकिन उनकी मौत रात में ही हो गई थी। यह साफ तौर पर लापरवाही का मामला है। नईम के भाई नफीस ने भी जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी हालत स्थिर नहीं थी, फिर भी उन्हें अस्पताल से छुड़ाकर जेल वापस बुला लिया गया। उन्होंने पुष्टि की कि नईम, नफीस कालिया गैंग से जुड़ा हुआ था। मौत के बाद जिला कारागार से नईम धोबी के शव को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां से पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी पर भेज दिया गया। यहां जेल से आये लोगों, पुलिस कर्मियों और चिकित्सकों के सामने ही परिजनों ने भारी हंगामा भी किया। मामले को लेकर जिला जेल प्रशासन की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। परिजन मामले की निष्पक्ष जांच और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

सरवट गेट पर अजमल छिम्पी, लद्दावाला में सभासद रमजान का किया था कत्ल

नईम धोबी कुख्यात नफीस कालिया गिरोह का शॉर्प शूटर रहा है। 1980-90 के दशक में नईम धोबी आतंक का पर्याय रह चुका है और उस पर कुख्यात नफीस कालिया, सलीम तोतला आदि के साथ गैंग बनाकर हत्या, डकैती तथा लूट आदि की घटनाओं को अंजाम देने के आठ मुकदमे दर्ज किए गए थे।

गौरतलब है कि 1991 में शहर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह ने नईम धोबी पुत्र बशीर निवासी खालापार को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करते हुए मुकदमा दर्ज किया था। आरोप था कि नईम धोबी ने कुख्यात नफीस कालिया, सलीम तोतला, बालम, शाहनवाज उर्फ पप्पू के साथ मिलकर एक गैंग बनाया। इसका उद्देश्य जनता को डरा, धमकाकर आर्थिक लाभ अर्जित करना था। इसके समर्थन में उन्होंने नईम धोबी गैंग द्वारा उस समय तक अंजाम दी गई लूट, हत्या तथा डकैती आदि की करीब छह घटनाओं का हवाला दिया था, जिनमें नई मंडी निवासी सत्यप्रकाश मित्तल से 16 जून 1996 को मिमलाना रोड स्थित उसके फार्म हाउस से चौकीदार से मारपीट कर बलपूर्वक उसका ट्रैक्टर लूटने का प्रयास का मामला, जिसमें सलीम तोतला, नईम धोबी आदि को गिरफ्तार किया गया।

दूसरी घटना में शहर कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक नरोत्तम सिंह ने नईम धोबी गैंग पर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया था, तीसरी घटना में शहर कोतवाली क्षेत्र के सरवट गेट पर 31 दिसंबर 1988 को सुबह आठ बजे अजमल पुत्र इब्राहिम छिम्पी की हत्या का मामला। चौथी घटना में नगर पालिका सभासद रमजान का लद्दावाला में अपने कार्यालय पर बैठे हुए 19 अगस्त 1989 को कत्ल कर दिया गया, इसमें भी नईम पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

मेरठ जनपद के शराब ठेकेदार को लूटने की योजना

पांचवी घटना में 31 जनवरी 1990 को मेरठ जनपद के थाना सदर बाजार क्षेत्र के शहीद स्मारक भैंसाली में एकत्र होकर एक शराब ठेकेदार को रोजाना बिक्री से मिलने वाले पांच से छह लाख रुपए लूटने की योजना बनाने, मगर पुलिस द्वारा डकैत सलीम तोतला, नईम धोबी, शाहनवाज उर्फ पप्पू, ऐजाज और मेराज निवासी बकरा मार्केट को घटना अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार लिया जाने का मामला दर्ज हुआ।

ईद के दिन सलीम तोतले के साथ मिलकर किया था शफीक का कत्ल

छठी घटना 11 अप्रैल 1991 को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार की गूलर वाली गली में लोगों पर रोब जमाने और आतंक का राज स्थापित करने के लिए गैंग के सदस्य नईम धोबी, सलीम तोतला तथा उसके भाई बालम आदि ने कय्यूम निवासी मल्हुपुरा पर गोलियां बरसा दी थीं। सातवीं घटना 23 जून 1991 को ईद के दिन मुजफ्फरनगर निवासी शफीक पुत्र मेहरबान पर सलीम तोतला और गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर शूटर नईम धोबी द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने व हमले के बाद शफी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो जाने का मुकदमे का उल्लेख किया गया था।

साक्ष्य के अभाव में 31 साल पुराने मुकदमे में किया गया बरी

1991 में नईम धोबी के खिलाफ दर्ज किये गये गेंगस्टर के मुकदमें की सुनवाई गैंगस्टर एक्ट कोर्ट के जज एडीजे-5 बाबूराम ने की। उन्होंने अपै्रल 2022 में इस मुकदमे में फैसला सुनाते हुए नईम को बरी कर दिया था, क्योंकि पुलिस या अभियोजन पक्ष नईम के खिलाफ कोई भी स्वतंत्र गवाह कोर्ट में पेश करने में सफल नहीं हो पाया था। 31 साल बाद इस मुकदमे से नईम धोबी को राहत मिली थी। अभियोजन पक्ष मुकदमे आरोपित नईम धोबी के विरुद्ध जनता का कोई स्वतंत्र साक्षी प्रस्तुत कराने में नाकाम रहा। ट्रैक्टर लूट के मामले में वादी मुकदमा सत्यप्रकाश मित्तल ने कोर्ट में पेश होकर कहा कि वह 95 वर्ष का है। अब उसे याद नहीं कि उसने ट्रैक्टर लूट का कोई मुकदमा दर्ज कराया था। वह आरोपित नईम पुत्र बशीर को भी नहीं जानता। इसके बाद कोर्ट ने साक्ष्य के अभाव में चर्चित नईम धोबी को बरी कर दिया।

Also Read This

जींद का बेटा अमेरिका में गोलीकांड का शिकार, परिवार ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

हरियाणा के जींद जिले का 26 वर्षीय युवक कपिल अमेरिका में गोलीबारी का शिकार हो गया। कपिल 2022 में डंकी रूट से करीब 45 लाख रुपये खर्च कर अमेरिका गया था और वहां एक स्टोर में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। घटना के बाद परिवार सदमे में है और आर्थिक संकट झेल रहा है। पेशाब करने से रोका तो चली गोली जानकारी के अनुसार, 5 सितंबर को कपिल अपनी ड्यूटी पर था। इस दौरान एक अमेरिकी व्यक्ति स्टोर के बाहर खड़े होकर पेशाब कर रहा था। कपिल ने जब उसे रोका तो विवाद हो गया। गुस्से में अमेरिकी युवक ने कपिल पर गोली चला दी। गंभीर हालत में कपिल

Read More »

मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की सदस्यता बहाल, हाईकोर्ट के आदेश के बाद विधानसभा सचिवालय का फैसला

लखनऊ/मऊ: उत्तर प्रदेश की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के बेटे और मऊ से विधायक अब्बास अंसारी की विधानसभा सदस्यता फिर से बहाल कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय ने सोमवार को इसका औपचारिक आदेश जारी कर दिया। दरअसल, अब्बास अंसारी को हेट स्पीच मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई थी। इस फैसले को उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी। हाईकोर्ट ने निचली अदालत के आदेश को निरस्त कर दिया और अब्बास अंसारी को बड़ी राहत दी। इसके बाद विधानसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता बहाल करने का निर्णय लिया। राजनीतिक हलकों में

Read More »
28 IPS Transfer

उत्तर प्रदेश में 28 IPS अधिकारियों का तबादला, कई को मिली नई जिम्मेदारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत 28 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसमें वरिष्ठ अफसरों से लेकर हाल ही में सेवा में आए अधिकारियों तक को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है। सरकार का कहना है कि इस फेरबदल का उद्देश्य प्रदेश में कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाना है। वरिष्ठ अधिकारियों के अनुभव और युवा अधिकारियों की ऊर्जा के मेल से पुलिसिंग में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है।  प्रमुख नियुक्तियां राजीव सभरवाल (IPS-1993)

Read More »

मुज़फ्फरनगर: TET आदेश के खिलाफ शिक्षकों का विरोध, सेवा से बाहर करने पर ज्ञापन

मुज़फ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर जारी नई अधिसूचना से लाखों शिक्षकों में असंतोष फैल गया है। सोमवार को भारतीय किसान यूनियन (शिक्षक प्रकोष्ठ) के प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि 2010 से पूर्व नियुक्त शिक्षकों को सेवा से बाहर करने का आदेश रद्द किया जाए और उन्हें स्थाई नियुक्ति का लाभ दिया जाए। शिक्षक प्रकोष्ठ के कार्यकारी अध्यक्ष अमित तोमर और जिलाध्यक्ष रामरतन बालियान ने बताया कि 1 सितंबर 2025 को जारी अधिसूचना संख्या 1385/2025 के तहत कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों को टीईटी उत्तीर्ण करना अनिवार्य किया गया है। इस निर्णय से लगभग 15 लाख

Read More »

नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल: गोलीबारी में 16 की मौत, काठमांडू में सेना तैनात

काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ छिड़ा विरोध अब हिंसक रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडू में हजारों युवाओं ने संसद भवन की ओर मार्च किया और पुलिस से भिड़ गए। हालात इतने बिगड़े कि सुरक्षा बलों ने फायरिंग की, जिसमें 16 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने सेना को तैनात करने का फैसला लिया। इस विरोध का नेतृत्व नेपाल की नई पीढ़ी यानी जेनरेशन Z (1997–2012 के बीच जन्मे युवा) कर रही है। अब तक यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं माना जा रहा। मामला तब शुरू हुआ जब नेपाल सरकार ने 2023 में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए

Read More »