मुज़फ्फरनगर ई-रिक्शा मज़दूर यूनियन की नई जिला कार्यकारिणी का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी ट्रैफिक द्वारा जो रूट बनाए गए हैं उन पर विचार करने के लिए कहा गया प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा, महामंत्री सलीम अंसारी, लोकेश गौतम को, संदीप कुमार कोषाध्यक्ष और सोनू गर्ग उर्फ बंटी मीडिया प्रभारी जिला उपाध्यक्ष सुनील कश्यप सलेमपुर कादिर सुजडू, प्रवीण पाल कच्ची सड़क जिला मंत्री राजकुमार जनकपुरी सलमान खालापार मनोज कुमार बच्चन सिंघ कॉलोनी ताजिम उलहक संगठन मंत्री मनोज वर्मा काशीराम कॉलोनी खंजापुर सचिन कश्यप रामलीला टीला मोहम्मद इकरार प्रचार मंत्री आकाश करनवाल अनिल कुमार व्यवस्था मंत्री राहुल कुमार कल्याणपुरी विनय वर्मा रामपुरी जिला संगठन मंत्री, शिवकुमार गर्ग, आदि ई रिक्शा मजदूर यूनियन प्रकोष्ठ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन
श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या