Home » मुज़फ्फरनगर » शुक्र तीर्थ आगमन और गंगाघाट स्वच्छता अभियान में शामिल होने से हुई शांति की अनुभूति – प्रमोद

शुक्र तीर्थ आगमन और गंगाघाट स्वच्छता अभियान में शामिल होने से हुई शांति की अनुभूति – प्रमोद

शुक्र तीर्थ नगरी में गंगा घाट पर एसडीएम जानसठ जयेंद्र सिंह,तहसीलदार श्रद्धा गुप्ता,नायब तहसीलदार,आंदोलन जन कल्याण के संयोजक एवं ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार,जाट महासभा के जिला अध्यक्ष ब्रजवीर सिंह,विनोद शर्मा और जानसठ तहसील के प्रमुख भट्टा स्वामियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। रविवार को शुकतीर्थ पहुंचे प्रमोद कुमार ने जिला और तहसील प्रशासन की गंगा स्वच्छता को लेकर प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आज इस अभियान में शामिल होकर उन्हें बहुत खुशी हुई और वह कामना करते हैं कि लोग समाज कल्याण एवं स्वच्छता जैसे कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए आगे आए। इसके बाद शुकतीर्थ में गंगा तट स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर प्रमोद कुमार ने साथियों के साथ मातृभूमि की रक्षा को कारगिल युद्ध में बलिदान हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पर एक बार फिर हमारी पराक्रमी सेना ने तकनीकी वारफेयर में हिंदुस्तान का डंका पुरी दुनिया में बजवा दिया है। शुकदेव आश्रम पहुंचकर वट वृक्ष की परिक्रमा कर शुकदेव मंदिर में पूजा अर्चना की और ओमानंद महाराज जी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने शिक्षा ऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव के साथ चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह आदि क्रांतिकारियों की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन नवीन सैनी,कृष्णकांत शर्मा,सुखेंद्र तोमर,अशोक कुमार,बिट्टू,दिनेश कुमार, मिंटू,रविंदर धामा,जयदेव प्रमुख, कमल प्रकाश आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »