Home » उत्तर-प्रदेश » पैसों के लेन-देन में राशन डीलर की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या

पैसों के लेन-देन में राशन डीलर की लाठी-डंडों से पीट कर हत्या

शामली। शामली जनपद के जलालाबाद क्षेत्र के उमरपुर गांव में मंगलवार की रात राशन डीलर की हत्या कर दी गई। बताया गया कि उधार के 50 हजार रुपये मांगने पर राशन डीलर संजय की दूसरे पक्ष के लोगों ने पीट कर हत्या की है। मामले की सूचना पाते पुलिस मौके पर पहुंची । शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । परिजनों ने पीट-पीटकर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

उमरपुर गांव निवासी 40 वर्षीय संजय गांव में ही राशन डीलर थे। बताया कि उन्होंने कुछ समय पूर्व गांव के युवक को 50000 रुपये उधार दिए थे। मंगलवार की रात उन्होंने रुपये मांगे तो विपक्षी ने उधर के रुपये मांगकर परेशान करने का आरोप लगाते हुए तीन अन्य के साथ मिलकर उनके घर पर जाकर ही लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। इससे संजय नीचे गिर गया और बेहोश हो गया। पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पाते ही सीओ थानाभवन मौके पर पहुंचेऔर घटना की जानकारी ली। मृतक के पुत्र रजत ने पीट-पीट का हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के सही कारणों का पता लग सकेगा।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »