एसडीएम ने ओवरलोड वाहनों पर 6,71,400 रुपये का लगाया जुर्माना, ओवरलोड ट्रको को कराया सीज

खतौली । ओवरलोड वाहनों की शिकायत पर एसडीएम मोनालिसा जौहरी ने एआरटीओ मुजफ्फरनगर सतीश कुमार मिश्रा, नायब तहसीलदार खतौली अमित रस्तोगी व पुलिस बल खतौली को साथ लेकर थाना क्षेत्र खतौली में संयुक्त अभियान चलाया। जिसमें उन्होंने ओवरलोड वाहनों पर 6,71,400/- रुपए का जुर्माना लगाया। इसी के साथ 13 वाहनों को सीज कराते हुए थाने में खड़ा करा दिए गए। तथा कुछ अन्य वाहनों पर भी परिवहन विभाग के द्वारा चेकिंग की गई। जिस वाहन पर जो भी कमी पाई गई उसके अनुरूप नियमों के अनुसार वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई गई। एसडीएम की उक्त कार्रवाई से ट्रक मालिकों में हड़़कप मच गया। एसडीएम ने परिवहन विभाग व यातायात पुलिस को निर्देशित किया कि वह इसी तरीके से प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई करें तथा अपनी कार्रवाई से उच्च अधिकारियों को भी अवगत कराए। किसी भी स्थिति में नियमों के विरुद्ध कोई भी वाहन रोड पर चलते हुए ना पाया जाए। एसडीएम खतौली मोनालिसा जौहरी ने बताया कि आज संयुक्त अभियान परिवहन विभाग व पुलिस विभाग के साथ चलाया गया है, जिसमें कुछ वाहनों पर वैधानिक कार्रवाई की गई है। जुर्माना भी लगाया गया हैं। आगे भी परिवहन विभाग व पुलिस विभाग संयुक्त रूप से इसी तरीके से अभियान चलाकर कार्रवाई करते रहेंगे।

इसे भी पढ़ें:  नौचंदी मेले में आयोजित ऐतिहासिक मुशायरा का खतौली के विश्व विख्यात शायर रियाज सागर ने किया संचालन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »