मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी द्वारा शनिवार को बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के दृष्टिगत शहर के सरकूलर रोड पर स्थित जीआईसी में औचक निरीक्षण करते हुए वहां पर संचालित बोर्ड परीक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहनता से निरीक्षण किया गया। इस दौरान परीक्षा केन्द्र के कन्ट्रोल रूम सहित समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ही उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्रों का वितरण करते हुए कक्ष निरीक्षक पूरी तरह से सतर्क रहें और सही प्रश्न पत्र वितरित हों, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये।
जनपद में संचालित कक्षा 10 व 12 की यूपी बोर्ड परीक्षा को सकुशल एवं नकल विहीन सम्पन्न कराने के लिए शनिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के द्वारा सम्बन्धित केन्द्र व्यवस्थापक को साथ लेकर राजकीय इण्टर कॉलेज में संचालित प्रथम पाली की बोर्ड परिक्षा का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्र पर बने कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण कर वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था को चेक किया गया। साथ ही समस्त व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में डीएम द्वारा परीक्षा केंद्र से संबंधित समस्त स्टाफ को परीक्षा को सकुशल व नकल विहीन संपन्न कराने हेतु सख्ती के साथ सतर्कता बरतने के लिए कहा गया और विशेष तौर पर कक्षों में परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र वितरित करते समय कक्ष निरीक्षकों से विशेष ध्यान देने के िलिए भी कहा गया है, ताकि गलत प्रश्न पत्र वितरित न हो जायें। खतौली में परीक्षा के पहले ही दिन एक परीक्षा केन्द्र पर कुछ छात्राओं को गलत विषय का प्रश्न पत्र दे दिया गया था, उनके विरोध और शिकायत को भी अनदेखा किया गया, जिसको लेकर जिले में प्रदर्शन और हंगामा अभी तक जारी है। इस मौके पर सैक्टर मजिस्टेट व पुलिस बल उपस्थित रहा।






