कांवड़ यात्रा के कारण भारी वाहनों पर भी लगा प्रतिबंध

मुजफ्फरनगर। फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा के दौरान यातायात व्यवस्था को डायवर्ट करते हुए भारी वाहनों के संचालन पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। एसपी यातायात अतुल चौबे ने बताया कि बिजनौर और हापुड़ जनपद से मिली एडवाइजरी के अनुसार कांवड़ यात्रा को लेकर भारी और व्यवसायिक वाहनों का रूट बदला गया है।

एसपी श्री चौबे ने बताया कि 23 फरवरी से 27 फरवरी तक फाल्गुन मास की कांवड़ यात्रा की व्यवस्था के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में भी भारी वाहनों के प्रवेश और यातायात को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन लागू कर दिया गया है। इसमें जनपद मुजफ्फरनगर की बैराज सीमा से बिजनौर की ओर आवश्यक वस्तुओं के वाहनों को छोड़कर अन्य भारी एवं व्यवसायिक वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। दूसरे जनपदों में की गई यातायात व्यवस्था के अनुरूप मुरादाबाद, बिजनौर, बरेली और रुद्रपुर आदि शहरों के लिए जाने वाले भारी वाहनों को पेरिफेरिल एक्सप्रेस वे का प्रयोग करने का सुझाव दिया गया है। 

इसे भी पढ़ें:  भैंसी में बस से कुचलकर युवक की मौत पर हंगामा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »