26 जनवरी की ट्रेक्टर परेड की तैयारी में जुटी भाकियू, 17 फरवरी को महापंचायत

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने प्रयागराज में आयोजित चार दिवसीय किसान महाकुंभ राष्ट्रीय अधिवेशन में किसानों की समस्याओं पर चिंतन और मंथन के बाद नये आंदोलन का आगाज कर दिया है। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसानों से ट्रेक्टर परेड के लिए तैयार रहने का अपील की। इसके साथ ही फरवरी माह के आंदोलन का भी ऐलान कर दिया। इसमें यूपी के 11 जनपदों में किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। मुजफ्फरनगर में 17 फरवरी को महापंचायत की जायेगी।

इसे भी पढ़ें:  वैष्णो देवी हादसाः सात दिन बाद पत्नी-बेटी के साथ घर लौटा घायल अजय

प्रयागराज में किसान चिंतन शिविर का समापन होने के साथ ही भाकियू नेता अब नये आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं। ऐसे में सबसे पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रेक्टर तिरंगा परेड के आयोजन को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही फरवरी माह में होेने वाली किसान मजदूर पंचायतों की रूपरेखा बनाने में भी नेता जुट गयी हैं। 18 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में भाकियू के किसान चिंतन शिविर के समापन अवसर पर प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन का ऐलान किया हैक्।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR PALIKA-गाड़ी वाला आया, बाबू अब तू पैसा निकाल

इसमें उन्होंने कहा कि देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर परेड के साथ ही शम्भु व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन और किसान समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश में किसान मजदूर महा पंचायत की जायेंगी। कहा कि देश में चल रहे आंदोलन में हम किसानों के साथ है और दोनों बॉर्डर और जगजीत सिंह डालेवाल की सेहत को ध्यान में रखते हुए हम आंदोलन को धार देते हुए यूपी में फरवरी माह में ग्यारह किसान महापंचायत आयोजित करेंगे। इसकी शुरूआत 8 फरवरी को इटावा जनपद से की जायेगी। भाकियू प्रवक्ता के अनुसार इसके बाद 9 फरवरी फिरोजाबाद, 10 फरवरी मैनपुरी, 11 फरवरी आगरा, 12 फरवरी हाथरस, 17 फरवरी मुजफ्फरनगर, 23 फरवरी गाजियाबाद, 25 फ़रवरी पीलीभीत, 26 फरवरी शाहजहांपुर, 27 फरवरी अमेठी, 28 फरवरी मिर्जापुर में महापंचायत होगी। 

इसे भी पढ़ें:  आगरा में पूर्व मिस्टर यूपी भरत सिंघानिया ने की आत्महत्या, जिम में फांसी पर लटका मिला शव

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »