Home » Uttar Pradesh » 26 जनवरी की ट्रेक्टर परेड की तैयारी में जुटी भाकियू, 17 फरवरी को महापंचायत

26 जनवरी की ट्रेक्टर परेड की तैयारी में जुटी भाकियू, 17 फरवरी को महापंचायत

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन ने प्रयागराज में आयोजित चार दिवसीय किसान महाकुंभ राष्ट्रीय अधिवेशन में किसानों की समस्याओं पर चिंतन और मंथन के बाद नये आंदोलन का आगाज कर दिया है। भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर किसानों से ट्रेक्टर परेड के लिए तैयार रहने का अपील की। इसके साथ ही फरवरी माह के आंदोलन का भी ऐलान कर दिया। इसमें यूपी के 11 जनपदों में किसानों की प्रमुख समस्याओं को लेकर किसान मजदूर महापंचायत का आयोजन किया जायेगा। मुजफ्फरनगर में 17 फरवरी को महापंचायत की जायेगी।

प्रयागराज में किसान चिंतन शिविर का समापन होने के साथ ही भाकियू नेता अब नये आंदोलन की तैयारी में जुट गये हैं। ऐसे में सबसे पहले गणतंत्र दिवस के अवसर पर किसानों की ट्रेक्टर तिरंगा परेड के आयोजन को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी गई है। इसके साथ ही फरवरी माह में होेने वाली किसान मजदूर पंचायतों की रूपरेखा बनाने में भी नेता जुट गयी हैं। 18 जनवरी को प्रयागराज महाकुंभ में भाकियू के किसान चिंतन शिविर के समापन अवसर पर प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आंदोलन का ऐलान किया हैक्।

इसमें उन्होंने कहा कि देश का किसान 26 जनवरी को देशभर में ट्रैक्टर परेड के साथ ही शम्भु व खनौरी बॉर्डर पर चल रहे आंदोलन और किसान समस्याओं को लेकर उत्तर प्रदेश में किसान मजदूर महा पंचायत की जायेंगी। कहा कि देश में चल रहे आंदोलन में हम किसानों के साथ है और दोनों बॉर्डर और जगजीत सिंह डालेवाल की सेहत को ध्यान में रखते हुए हम आंदोलन को धार देते हुए यूपी में फरवरी माह में ग्यारह किसान महापंचायत आयोजित करेंगे। इसकी शुरूआत 8 फरवरी को इटावा जनपद से की जायेगी। भाकियू प्रवक्ता के अनुसार इसके बाद 9 फरवरी फिरोजाबाद, 10 फरवरी मैनपुरी, 11 फरवरी आगरा, 12 फरवरी हाथरस, 17 फरवरी मुजफ्फरनगर, 23 फरवरी गाजियाबाद, 25 फ़रवरी पीलीभीत, 26 फरवरी शाहजहांपुर, 27 फरवरी अमेठी, 28 फरवरी मिर्जापुर में महापंचायत होगी। 

इसे भी पढ़ें:  RAMLALA PRAN PRATISHTHA---22 को जिले में सभी कुछ रहेगा बंद

Also Read This

रामलीला-बालि का हुआ वध, हनुमान जी ने की लंका दहन

श्री आदर्श रामलीला कमेटी पटेलनगर में वायुमार्ग से उड़े बजरंग बली तो श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा आसमां मुजफ्फरनगर। श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर द्वारा इस साल मनाये जा रहे स्वर्ण जयंती रामलीला मंचन महोत्सव में सोमवार की रात्रि में कलाकारों द्वारा बालि वध के बाद लंका दहन लीला का रोमांचकारी मंचन किया गया। मां सीता की खोज में सौ योजन समुद्र पार कर लंका पहुंचे हुनमान जी ने वायुमार्ग से उड़कर लंका में आग लगाई, दर्शकों ने जय बजरंगबली और जय श्रीराम के नारों से पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया। लंका दहन के साथ भव्य आतिशबाजी ने सभी को रोमांचित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या

Read More »

मैदान कोई भी हो…जीतेगा भारत, मुख्यमंत्री योगी, अखिलेश और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में टीम को दी बधाई

लखनऊ- भारत ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में मात देकर 9वीं बार एशिया कप पर अपना कब्जा जमाया। टीम की इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ, सपा मुखिया अखिलेश यादव और यूपी पुलिस ने अपने-अपने अंदाज में भारतीय खिलाड़ियों को बधाई दी। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मैदान में धूल चटाकर एशिया कप अपने नाम किया। भारत की जीत पर देशभर में जश्न का माहौल है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी भारतीय टीम को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘चाहे कोई भी मैदान हो, भारत हमेशा विजयी रहेगा… भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को हार्दिक बधाई’। अंत में उन्होंने जय

Read More »