Home » उत्तर-प्रदेश » युवा व्यापारी नेता तरुण मित्तल ने किया नवीन वोटर लिस्ट का अवलोकन

युवा व्यापारी नेता तरुण मित्तल ने किया नवीन वोटर लिस्ट का अवलोकन

मुजफ्फरनगर। प्राथमिक विद्यालय गर्बी स्कूल शामली रोड पर मंगलवार को बी एल ओ गायत्री देवी व बी एल ओ संगीता देवी द्वारा नवीन वोटर लिस्ट का प्रदर्शन कराया गया। बीएलओ प्राथमिक विद्यालय पर लगने वाले बूथों के वोटरों को संज्ञानित करने हेतु लाई गई वोटर लिस्ट प्रस्तुत की गई।

नवीन वोटर लिस्ट का व्यापार संगठन के प्रदेश युवा उपाध्यक्ष व मंडल संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ तरुण मित्तल, जिला युवा मंत्री शोभित जैन, सुधीर कुमार द्वारा अवलोकन करते हुए 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नवीन वोटरों का सत्यापन लिस्ट में किया गया। युवा नेता तरुण मित्तल ने कहा कि लोकतंत्र के मेले में प्रत्येक व्यक्ति के मत की अहम भूमिका है। हिंदुस्तान में प्रत्येक व्यक्ति को मिला यह वह अधिकार है, जिसमें गरीब अमीर की बराबर भूमिका होती है।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »