किसान नेता धर्मेंद्र मलिक को वित्त मंत्रालय से मिला निमंत्रण

मुजफ्फरनगर। वित्त मंत्रालय द्वारा शनिवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में आयोजित बजट से पूर्व कृषि पर परामर्श हेतु किसान संगठनों एवं अर्थशास्त्रीयो को निमंत्रित किया गया है। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक को भी इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बैठक में कृषि क्षेत्र की चुनौतियों एवं आवश्यकताओं पर चर्चा होगी

किसान नेता धर्मेन्द्र मलिक ने बताया कि बैठक शनिवार को 11 बजे वित्त मंत्रालय साउथ ब्लॉक के कमरा नंबर 72 में आयोजित की जाएगी। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा बैठक में न्यूनतम समर्थन मूल्य कानून,कृकृषि यंत्रों पर जीएसटी हटाने, क्रेडिट कार्ड पर ब्याज की दर 1 प्रतिशत करने, भण्डारण क्षमता बढ़ाने, जलवायु परिवर्तन से निपटने,कृकृषि में नवाचार बढ़ाने जैसे विषयों को उठाया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें:  कमिश्नर के सामने नई टाउनशिप का ग्रामीणों ने किया खुला विरोध

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »