Home » उत्तर-प्रदेश » मीरापुर-ककरौली में सख्ती का रहा असर, बूथवार रिपोर्ट से जानें क्या रहा मतदान

मीरापुर-ककरौली में सख्ती का रहा असर, बूथवार रिपोर्ट से जानें क्या रहा मतदान

मुजफ्फरनगर। मीरापुर विधानसभा सीट पर बीते बुधवार को हुए मतदान के दिन मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में पुलिस फोर्स की सख्ती और ककरौली में झड़प के बाद हुए बवाल के कारण मुस्लिम बूथों का वोट प्रतिशत कई स्थानों पर कम रहा। सियासी स्तर पर विपक्ष इसका कारण सत्ता के इशारे पर पुलिस फोर्स के द्वारा एक पक्षीय सख्ती करने को बताते हुए पुनः निर्वाचन कराये जाने की मांग कर रहे हैं, तो वहीं पुलिस प्रशासन निष्पक्ष व्यवस्था का दावा कर रहा है।

ककरौली में जहां थानेदार जी का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, वहां पर बूथों पर कम वोट गिरे हैं। इसके साथ ही खेड़ी फिरोजाबाद, जौली जहां पर अखिलेश यादव आखिरी क्षणों में प्रचार करने आये थे, वहां भी वोट प्रतिशत कुछ कहानी बयां कर रहा है। जिला प्रशासन के द्वारा मीरापुर उपचुनाव के मतदान की बूथवार रिपोर्ट को जारी कर दिया गया है। इस रिपोर्ट में आप भी जानें कि मीरापुर में कहां पर मतदान कितना हो पाया है। इस बूथवार मतदान की रिपोर्ट आने के बाद सियासी पंडित भी जीत और हार का गुणा भाग करने के लिए जुट गये हैं। कहा जा रहा है कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों के बूथों पर वोट कम पड़ा है। इसके कारण भाजपा-रालोद गठबंधन की प्रत्याशी की जीत की संभावना और भी प्रबल हो गई हैं। मतगणना 23 नवम्बर को होनी हैं, जिसकी तैयारी पुलिस और प्रशासन के द्वारा की जा रही है। 



Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »