बुलन्दशहर से भर्ती देने आया युवक, बैग में थे जरूरी दस्तावेज और एडमिट कार्ड
रिक्शा में छूटा सामान पुलिस ने खोजकर सुरक्षित लौटाया, अभ्यर्थी ने जताया आभार
मुजफ्फरनगर। अग्निवीर भर्ती रैली में भाग लेने आए युवाओं की सुविधा और सुरक्षा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार सक्रिय भूमिका निभा रही है। पुलिस की सतर्कता और तत्परता का एक अनूठा उदाहरण उस समय सामने आया जब बुलन्दशहर जनपद के खुर्जा तहसील क्षेत्र के एक युवक का महत्वपूर्ण बैग गुम हो गया।
जानकारी के अनुसार, 25 अगस्त को बुलन्शहर की खुर्जा तहसील के अभ्यर्थियों की यहां स्टेडियम पर सैन्य भर्ती में शारीरिक दक्षता परीक्षा तय थी, इसके लिए खुर्जा तहसील के गांव से रोबिन कुमार नामक अभ्यर्थी 24 अगस्त को बुलन्दशहर से मुजफ्फरनगर सैन्य भर्ती में भाग लेने आया था। वह रेलवे स्टेशन से ई-रिक्शा के जरिए भर्ती स्थल तक पहुँचा, लेकिन जल्दबाजी में उसका बैग रिक्शा में ही छूट गया। बैग में भर्ती प्रक्रिया के लिए आवश्यक सभी दस्तावेज, एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी सामान रखे हुए थे। घबराए हुए रोबिन कुमार ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना समय गंवाए संबंधित ई-रिक्शा का पता लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी। अथक प्रयासों के बाद पुलिस ने न केवल रिक्शा चालक को खोज निकाला, बल्कि युवक का बैग भी सुरक्षित बरामद कर उसे सकुशल अभ्यर्थी को सौंप दिया। बैग मिलने पर अभ्यर्थी भावुक हो उठा और पुलिस के इस सहयोग के लिए उसने हृदय से आभार जताया। पुलिस की संवेदनशीलता और तत्परता ने भर्ती प्रक्रिया में शामिल अन्य युवाओं और आमजन में भी विश्वास और सकारात्मक छवि को मजबूत किया है। पुलिस प्रशासन का कहना है कि भर्ती में आने वाले सभी युवाओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वाेच्च प्राथमिकता है। किसी भी अभ्यर्थी को परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ मैदान में है।






