Home » Muzaffarnagar » खतौली विधायक ने ग्राम पंचायत पाल में राजकीय इंटर कॉलेज निर्माण की उठाई मांग

खतौली विधायक ने ग्राम पंचायत पाल में राजकीय इंटर कॉलेज निर्माण की उठाई मांग

खतौली। खतौली विधायक मदन भैया ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर खतौली तहसील के ग्राम पंचायत पाल में एक राजकीय इंटर कॉलेज बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान समय में क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए खतौली शहर तक प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस दौरान न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भय भी हमेशा बना रहता है।विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत पाल के आसपास कोई भी राजकीय इंटर कॉलेज उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को शिक्षा पाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्राम सभा के पास 15 बीघा भूमि उपलब्ध है, जो खाता संख्या 231 एवं खसरा संख्या 357 पर दर्ज है। इस भूमि पर यदि राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाए तो क्षेत्र के बच्चों को घर के नजदीक ही शिक्षा की अच्छी सुविधा मिल सकेगी और उन्हें शिक्षा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। विधायक के पत्र पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त सचिव संदीप परमार ने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को पत्र जारी किया है। इसमें डीएम से कहा गया है कि वह अपनी स्पष्ट संस्तुति के साथ तथ्यात्मक एवं सुस्पष्ट प्रस्ताव शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा सके।ग्रामीणों ने भी विधायक की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यदि ग्राम पंचायत पाल में इंटर कॉलेज का निर्माण होता है, तो यह न केवल बच्चों की शिक्षा में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा स्तर को भी नई दिशा प्रदान करेगा।

Also Read This

मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा विवाद: 180 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज

मेरठ-करनाल हाइवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल से हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने टोल पर जमकर हंगामा किया था। अब टोल कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने 180 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 18 अगस्त की घटना के दौरान गुस्साई भीड़ ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की। बैरियर बूम, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सिस्टम, एलसीडी डिस्प्ले और रीडिंग सेंसर को नुकसान पहुँचाया गया। यहां तक कि कंट्रोल रूम में घुसकर एसी, कंप्यूटर, फर्नीचर और अन्य उपकरणों को भी तोड़ा गया। इस बवाल के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात

Read More »

करोड़ों के घर, लाखों की गाड़ियां… लेकिन बारिश ने दिखा दी गुरुग्राम की असली तस्वीर

गुरुग्राम। गगनचुंबी इमारतें, चमचमाते मॉल, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों के फ्लैट… यही तस्वीर है गुरुग्राम की, जिसे लोग अक्सर सपनों का शहर मानते हैं। लेकिन सोमवार को हुई तेज बारिश ने इस शहर की हकीकत सबके सामने खोल दी। महज़ कुछ घंटों की बारिश के बाद गुरुग्राम पूरी तरह थम सा गया। हाईवे और अंडरपास से लेकर न्यू गुरुग्राम और ओल्ड सिटी तक जगह-जगह पानी भर गया। कई इलाकों में तो 3 फीट तक पानी जमा हो गया। हालत यह रही कि लोग घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रहे। कई कारें बीच रास्ते में खराब हो गईं और ऑफिस से लौटने वाले कर्मचारियों को रात तक घर पहुंचने में दिक्कत

Read More »

फर्जी अस्पतालों के खिलाफ भाकियू आंदोलनकारी की टीम सीएमओ से मिली

सीएमओ कार्यालय पर प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन, अवैध अस्पताल, अल्ट्रासाउंड सेंटर और लेबोरेट्रीज़ पर रोक लगाने की मांग

Read More »