खतौली विधायक ने ग्राम पंचायत पाल में राजकीय इंटर कॉलेज निर्माण की उठाई मांग

खतौली। खतौली विधायक मदन भैया ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर खतौली तहसील के ग्राम पंचायत पाल में एक राजकीय इंटर कॉलेज बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने अपने पत्र में उल्लेख किया कि वर्तमान समय में क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए खतौली शहर तक प्रतिदिन 10 से 15 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। इस दौरान न केवल समय की बर्बादी होती है बल्कि सड़क दुर्घटनाओं का भय भी हमेशा बना रहता है।विधायक ने बताया कि ग्राम पंचायत पाल के आसपास कोई भी राजकीय इंटर कॉलेज उपलब्ध नहीं है, जिसके कारण ग्रामीण अंचल के विद्यार्थियों को शिक्षा पाने में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्राम सभा के पास 15 बीघा भूमि उपलब्ध है, जो खाता संख्या 231 एवं खसरा संख्या 357 पर दर्ज है। इस भूमि पर यदि राजकीय इंटर कॉलेज का निर्माण कराया जाए तो क्षेत्र के बच्चों को घर के नजदीक ही शिक्षा की अच्छी सुविधा मिल सकेगी और उन्हें शिक्षा के लिए दूर-दराज नहीं जाना पड़ेगा। विधायक के पत्र पर संज्ञान लेते हुए संयुक्त सचिव संदीप परमार ने जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) को पत्र जारी किया है। इसमें डीएम से कहा गया है कि वह अपनी स्पष्ट संस्तुति के साथ तथ्यात्मक एवं सुस्पष्ट प्रस्ताव शासन को भेजें, ताकि इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा सके।ग्रामीणों ने भी विधायक की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि यदि ग्राम पंचायत पाल में इंटर कॉलेज का निर्माण होता है, तो यह न केवल बच्चों की शिक्षा में सहायक सिद्ध होगा, बल्कि क्षेत्र में शिक्षा स्तर को भी नई दिशा प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़ें:  सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार, आरटीआई कार्यकर्ता सुमित मलिक ने की भूख हड़ताल

Also Read This

आईआईए मुजफ्फरनगर में पोश एक्ट अनुपालन पर मंथन, इंटरनल कमेटी गठन पर बनी सहमति

प्रोबेशन अधिकारी ने दूर किया पोश एक्ट से जुड़ा भ्रम, उद्योगों के लिए बताया सकारात्मक और संरक्षण देने वाला कानून

Read More »

मुजफ्फरनगर में यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में उग्र हुआ वैश्य समाज

मोदी सरकार पर लगाया काला कानून लाने का आरोप, संयुक्त वैश्य अग्रवाल महासभा ने केन्द्र सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

Read More »

बिना हेलमेट वाहन चालकों को पेट्रोल देने पर सख्ती, पम्प संचालकों पर होगी सीधी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर में नो हेलमेट, नो पेट्रोल अभियान को प्रभावी बनाने की तैयारी, डीएम ने परिवहन विभाग को दिए सख्त निर्देश

Read More »