नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 3 सितंबर की देर रात वस्तु एवं सेवा कर (GST) से जुड़ी अहम घोषणाओं के बाद शेयर बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त तेजी दर्ज की गई।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंकों की बढ़त के साथ 81,456.67 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी 265.7 अंक चढ़कर 24,980.75 तक पहुंच गया। विदेशी मुद्रा बाजार में भी सकारात्मक रुझान देखने को मिला और रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 17 पैसे मजबूत होकर 87.85 पर खुला।
जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वी.के. विजयकुमार के मुताबिक, यह जीएसटी सुधार अपेक्षाओं से बेहतर साबित हुआ है और इसके चलते कई सेक्टरों को सीधा फायदा मिला है।