मुजफ्फरनगर। जिले के तितावी थाना क्षेत्र के लडवा गांव में शनिवार देर रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मिट्टी खनन का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त कीं। छापेमारी के दौरान कई खनन माफिया अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकले।
थाना प्रभारी पवन कुमार को ग्रामीणों से सूचना मिली थी कि लडवा गांव में कुछ लोग जेसीबी मशीन से अवैध मिट्टी खनन कर रहे हैं। सूचना मिलते ही दरोगा अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घेराबंदी कर चार आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ शांति भंग की धाराओं में कार्रवाई की गई, जबकि पूरी रिपोर्ट खनन विभाग को भेज दी गई है।
पुलिस का कहना है कि अवैध खनन से न केवल सरकारी राजस्व को नुकसान हो रहा है, बल्कि पर्यावरण को भी खतरा बढ़ रहा है। खनन माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से खनन माफिया सक्रिय हैं, लेकिन खनन विभाग की लापरवाही के चलते यह धंधा लगातार फल-फूल रहा है। अब पूरे मामले में सभी की नजरें खनन विभाग की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन सख्ती दिखाकर इस गैरकानूनी कारोबार पर रोक लगाएगा, जिससे क्षेत्र का पर्यावरण और कानून-व्यवस्था सुरक्षित रह सके।

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी
रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह






