मुजफ्फरनगर। किसान नेता सरदार वीएम सिंह एवं भाकियू (अराजनीतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक सोमवार को देहाती फिल्म अभिनेता विकास बालियान के आवास पर पहुंचे। विकास बालियान ने भाकियू अराजनीतिक के प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक के साथ उनका स्वागत किया। यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कई बड़े बयान दिए।
वीएम सिंह ने कहा कि पंजाब के किसानों का केसीसी कर्ज माफ होना चाहिए और 2025 के केसीसी कर्ज में इसके लिए प्रावधान मौजूद है। उन्होंने पंजाब में आई प्राकृतिक आपदा को लेकर कहा कि इस समय किसानों की मदद के लिए जो सामान और पैसा इकट्ठा किया जा रहा है, उस पर सरकार को कड़ी नजर रखनी चाहिए ताकि जरूरतमंदों तक सही सहायता पहुंच सके।
किसानों की राजनीति पर बड़ा दावा करते हुए वीएम सिंह ने कहा कि 2027 में किसान सरकार बनेगी और गन्ने का मूल्य 500 रुपये प्रति कुंतल दिया जाएगा। प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि आज हालात इतने खराब हैं कि मंत्री और विधायक तक बेहाल हैं, अधिकारी उनकी भी नहीं सुनते, शिकायत करने पर भी कोई सुनवाई नहीं होती।

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा
डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर






