नेपाल में सोशल मीडिया बैन पर बवाल: गोलीबारी में 16 की मौत, काठमांडू में सेना तैनात

काठमांडू: नेपाल में सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ छिड़ा विरोध अब हिंसक रूप ले चुका है। राजधानी काठमांडू में हजारों युवाओं ने संसद भवन की ओर मार्च किया और पुलिस से भिड़ गए। हालात इतने बिगड़े कि सुरक्षा बलों ने फायरिंग की, जिसमें 16 प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। बढ़ते तनाव को देखते हुए सरकार ने सेना को तैनात करने का फैसला लिया।

इसे भी पढ़ें:  रेप के आरोपी आप विधायक हरमीत पठानमाजरा पुलिस हिरासत से फरार

इस विरोध का नेतृत्व नेपाल की नई पीढ़ी यानी जेनरेशन Z (1997–2012 के बीच जन्मे युवा) कर रही है। अब तक यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल से जुड़ा नहीं माना जा रहा।

मामला तब शुरू हुआ जब नेपाल सरकार ने 2023 में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी की थी और विदेशी ऐप्स को अनिवार्य पंजीकरण का आदेश दिया था। लेकिन अधिकांश कंपनियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने 5 सितंबर 2025 को 26 सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया।

इसे भी पढ़ें:  यूपी: मंदिर आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले डॉ रामविलास दास वेदांती का निधन

युवाओं ने इस कदम को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और “हम नेपाल” नामक संगठन के बैनर तले आंदोलन का आह्वान किया। शुरुआत में सरकार को लगा कि विरोध सामान्य रहेगा, लेकिन बड़ी संख्या में युवाओं के सड़क पर उतरने और पुलिस से सीधी भिड़ंत ने हालात को विस्फोटक बना दिया।

इसे भी पढ़ें:  शराब के नशे में पकड़े पुलिसकर्मी पर कोई रहम नहीं: हाईकोर्ट

फिलहाल, काठमांडू के अलावा यह आंदोलन अन्य शहरों में भी फैलने लगा है, जिससे नेपाल की राजनीतिक स्थिरता पर बड़ा संकट मंडरा रहा है।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »