दिल्ली हाईकोर्ट को बम धमकी ईमेल | पुलिस और बम स्क्वॉड अलर्ट

दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट में शुक्रवार सुबह एक बम धमकी वाला ईमेल मिला, जिसके बाद पूरे कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा को देखते हुए कैंपस को तुरंत खाली कराया गया।

पुलिस और बम स्क्वॉड मौके पर

खबर मिलते ही दिल्ली पुलिस और बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड टीम तुरंत हाईकोर्ट पहुंची और पूरे परिसर की सघन तलाशी शुरू कर दी। अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा के लिए हर कोना खंगाला जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  फरीदाबाद से गिरफ्तार जैश की महिला विंग हेड डॉ. शाहीना की पहली तस्वीर आई सामने, सादिया अजहर से था सीधा कनेक्शन

धमकी भरे ईमेल में क्या लिखा था?

ईमेल के सब्जेक्ट में दावा किया गया कि “पवित्र शुक्रवार” के दिन दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में 3 बम लगाए गए हैं। इसमें चेतावनी दी गई कि परिसर को दोपहर 2 बजे तक खाली कर दिया जाए। ईमेल की सामग्री में कई भड़काऊ बातें लिखी गईं और विभिन्न राजनीतिक तथा धार्मिक संदर्भ दिए गए। साथ ही, कोर्ट परिसर और जज चैंबर में धमाके की बात कही गई।

इसे भी पढ़ें:  शराब के नशे में पकड़े पुलिसकर्मी पर कोई रहम नहीं: हाईकोर्ट

सुरक्षा एजेंसियां सतर्क

फिलहाल, दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और इंटेलिजेंस एजेंसियां मामले की जांच में जुटी हैं। साइबर टीम यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी भरा ईमेल कहां से भेजा गया।

पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां

यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली हाईकोर्ट को धमकी मिली हो। इससे पहले भी समय-समय पर कोर्ट और अन्य अहम संस्थानों को बम धमकी मेल मिलते रहे हैं, लेकिन जांच में अक्सर वे फर्जी साबित हुए हैं।

इसे भी पढ़ें:  Tarique Rahman Returns Bangladesh: 17 साल बाद वापसी, चुनावी समीकरण बदले

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »