सीतापुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह पर मंगलवार को उनके ही दफ्तर में एक हेडमास्टर ने बेल्ट से हमला कर दिया। यह घटना तब हुई जब महमूदाबाद क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नदवा विशेश्वरगंज के हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा, अपने खिलाफ हुई शिकायतों पर सफाई देने कार्यालय पहुंचे थे।
बताया जाता है कि जवाब-सुनवाई के दौरान दोनों के बीच तीखी बहस हो गई। स्थिति बिगड़ने पर हेडमास्टर अचानक गुस्से में आ गए और टेबल पर फाइल पटकते हुए कमर से बेल्ट निकालकर बीएसए पर हमला कर दिया। महज कुछ सेकेंड में उन्होंने कई वार किए। जब अधिकारी ने पुलिस को कॉल करने की कोशिश की, तो आरोपी ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया और कार्यालय के कुछ दस्तावेज भी फाड़ डाले। बीच बचाव करने गए क्लर्क प्रेमशंकर मौर्य से भी धक्का-मुक्की की गई।
कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों ने किसी तरह बीएसए को बचाया। घटना के बाद पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया। वहीं, अधिकारी को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने फटी बेल्ट और नष्ट किए गए अभिलेखों को सबूत के तौर पर कब्जे में लिया है।
बृजेंद्र कुमार वर्मा ने आरोप लगाया कि बीएसए लंबे समय से उन्हें परेशान कर रहे थे। उनके अनुसार, एक महिला शिक्षक से जुड़े विवाद के चलते उन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने दावा किया कि सफाई के दौरान कहासुनी बढ़ने पर स्थिति मारपीट तक पहुंच गई।
उधर, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंपकर जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि हेडमास्टर ने योजनाबद्ध तरीके से हमला किया, मोबाइल तोड़कर सरकारी कार्यों में बाधा डाली और कार्यालय में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।