नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को इंडिया एक्सपो मार्ट, नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कारोबारियों से कहा कि भारत का लक्ष्य “चिप से लेकर शिप तक” पूरी उत्पादन प्रक्रिया देश में ही करने का है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि बदलती वैश्विक परिस्थितियों में आत्मनिर्भरता ही विकास की असली कुंजी है, क्योंकि जो देश दूसरों पर निर्भर रहते हैं उनकी प्रगति सीमित हो जाती है। कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री ने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्माता बोनी कपूर और अभिनेता अर्जुन कपूर से भी मुलाकात की।
29 सितंबर तक चलेगा ट्रेड शो, रूस पार्टनर देश
ट्रेड शो 29 सितंबर तक आयोजित होगा। इस बार रूस पार्टनर देश के रूप में शामिल है। अनुमान है कि शो में लगभग 5,000 करोड़ रुपये का व्यापार होगा। पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉडल का लाइव डेमो भी देखने को मिलेगा। यूपी के 40 जिलों के उत्पाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित किए जा रहे हैं। 2,400 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। हर दिन सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
टैक्स सुधार पर पीएम मोदी के बयान
मोदी ने कहा कि 2014 से पहले केवल 2 लाख रुपये तक की आय टैक्स-फ्री थी, लेकिन अब यह सीमा 12 लाख रुपये तक कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नए GST सुधारों से इस साल देशवासियों को ढाई लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दल GST को लेकर जनता को गुमराह कर रहे हैं और कांग्रेस सरकार के समय “टैक्स की लूट” होती थी।
मोबाइल और सेमीकंडक्टर निर्माण में यूपी की ताकत
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में बनने वाले मोबाइल फोनों में से 55% उत्तर प्रदेश में तैयार होते हैं। उन्होंने घोषणा की कि नोएडा क्षेत्र में एक बड़ी सेमीकंडक्टर निर्माण सुविधा जल्द शुरू होगी।
उन्होंने निवेशकों से आह्वान किया—
“यूपी में निवेश कीजिए,
यहां का MSME नेटवर्क इस्तेमाल कीजिए,
और पूरे प्रोडक्ट को यहीं तैयार कीजिए।”