बुढाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने मारी ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर, एक किसान की मौके पर मौत, एक गंभीर रूप से घायल, चालक फरार
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चारा लेने जा रहे किसान की मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 6 अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें से एक गंभीर बताया जा रहा है। हादसा उस वक्त हुआ जब गांव रसूलपुर दभेड़ी के पास एक तेज रफ्तार आल्टो कार ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव हुसैनपुर भनवाड़ा निवासी 60 वर्षीय किसान मुरातब पुत्र मुम्तियाज अपने साथी मजदूरों के साथ बुधवार अलसुबह करीब पांच बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर हरियाणा की ओर चारा लेने जा रहा था। जैसे ही ट्रॉली बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर दभेड़ी गांव के पास पहुंची, सामने से आ रही तेज रफ्तार आल्टो कार अनियंत्रित होकर ट्रॉली से टकरा गई। सीधे ट्रैक्टर और अल्टो की सामने की यह टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर पलट गया और चालक मुरातब की सड़क पर गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रॉली में सवार छह मजदूर शहजाद, रिफाकत, अफजाल, आयान, अलमास और आरिफ घायल हो गए। इनमें शहजाद गंभीर रूप से घायल बताया गया है।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने शहजाद की हालत गंभीर देखते हुए उसे मेरठ के उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया है। अन्य घायलों का प्राथमिक उपचार दिया गया। पुलिस ने मृतक किसान का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मोर्चरी भेज दिया है। बुढ़ाना थाना प्रभारी सुभाष अत्री ने बताया कि ट्रैक्टर और अल्टो कार के बीच हुई टक्कर में एक किसान की मौत हो गई है। हादसे के बाद आल्टो कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।