रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर पुष्कर सिंह धामी के साथ श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हुए शामिल
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने गुरुवार को मुजफ्फरनगर के ऐतिहासिक रामपुर तिराहा शहीद स्थल पर उत्तराखण्ड राज्य आंदोलन के बलिदान को याद करते हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रामपुर तिराहा गोलीकांड की 31वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ शामिल होकर उन्होंने शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। इस अवसर पर स्मारक पर आयोजित जनसभा के दौरान मंच पर मंत्री कपिल देव ने पुष्कर सिंह धामी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पटका पहनाकर स्वागत किया और उत्तराखण्ड राज्य निर्माण के लिए दिए गए बलिदान की स्मृतियों को साझा किया।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भूमि दान कर्ता स्वर्गीय महावीर प्रसाद शर्मा की प्रतिमा के अनावरण की मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर नमन किया। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि यह दिन हम सभी को उन वीर आंदोलनकारियों की याद दिलाता है, जिन्होंने उत्तराखण्ड राज्य की स्थापना हेतु अपने प्राणों की आहुति दी। उनका त्याग, संघर्ष और बलिदान हम सबके लिए प्रेरणा का अक्षय स्रोत है। उन्होंने कहा कि रामपुर तिराहा गोलीकांड सिर्फ एक त्रासदी नहीं, बल्कि वह निर्णायक मोड़ था, जिसने उत्तराखण्ड राज्य की मांग को नई गति दी। इस संघर्ष में माताओं-बहनों की अस्मिता और आंदोलनकारियों का बहा रक्त उस अद्भुत जज्बे की गवाही देता है, जिसने अंततः हमें एक अलग राज्य की पहचान दिलाई।