जनसरोकारों के प्रति संवेदनशीलता भाजपा सरकार की प्राथमिकताः कपिल देव

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती की तैयारियों को लेकर भाजपा कार्यालय में बैठक, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ पदाधिकारियों ने की विस्तारपूर्वक चर्चा

बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने रविवार को अपने प्रभार वाले जनपद बिजनौर में कलेक्ट्रेट समीप पीडब्ल्यूडी विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित जनसुनवाई में जनता की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को गंभीरता से सुना। उन्होंने तुरंत समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल के शिक्षकों को सेवानिवृत्ति पर भावपूर्ण विदाई

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जनता के प्रत्येक मुद्दे के प्रति संवेदनशील रहना ही भाजपा सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी अधिकारियों को पारदर्शिता और समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के पश्चात भाजपा संगठन एवं सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार, सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया और कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की।

इसे भी पढ़ें:  देवबंद में पुलिस कर्मियों को नए कानूनों पर प्रशिक्षण, CO अभितेष सिंह ने दी जानकारी

बैठक में यह संकल्प लिया गया कि सरदार पटेल के आदर्श, उनके योगदान और एकता के संदेश को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाया जाएगा। पार्टी कार्यकर्ता दृढ़ निश्चय के साथ सुनिश्चित करेंगे कि इस जयंती का पर्व एकता, राष्ट्रभक्ति और विकास के संकल्प का प्रतीक बने। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, जिला प्रभारी हरिओम शर्मा, विधायक अशोक कुमार राणा, पूर्व विधायक कमलेश सैनी, पूर्व सांसद डॉ. यशवंत सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री अनूप वाल्मीकि और श्रीमती हरजिंद्र कौर सहित अन्य सम्मानित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-तहसील सदर में बैनामा हुआ महंगा, नए रेट लागू

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »