सिडनी में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, रोहित-कोहली की नाबाद साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर शनिवार, 25 अक्टूबर को खेले गए तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज का शानदार अंत किया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की, लेकिन अंतिम मैच में टीम इंडिया ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए क्लीन स्वीप होने से खुद को बचा लिया।

रोहित-कोहली की अविजित जोड़ी

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 39 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान रोहित शर्मा ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 125 गेंदों में 13 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन ठोके। वहीं, विराट कोहली ने 81 गेंदों पर 74 रन की नाबाद पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों के बीच 168 रनों की अटूट साझेदारी हुई जिसने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में मोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें:  RSS प्रमुख मोहन भागवत का संदेश: “संघ को तुलना से नहीं, उसकी सोच से समझें”

इससे पहले शुभमन गिल (32) और रोहित शर्मा ने टीम को सधी शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 69 रन जोड़े। गिल को जोश हेजलवुड ने पवेलियन भेजा, जिसके बाद कोहली-रोहित ने मैदान संभाल लिया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की झलक

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम 46.4 ओवरों में 236 रन बनाकर सिमट गई। कप्तान मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने पहले विकेट के लिए 61 रन जोड़े। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट झटके और ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई।

इसे भी पढ़ें:  अरुणाचल पर पोस्ट भारी पड़ी, चीन में भारतीय व्लॉगर 15 घंटे हिरासत में

मैथ्यू रेनशॉ ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए, जबकि ट्रेविस हेड (29), मार्श (41) और मैथ्यू शॉर्ट (30) ने कुछ योगदान दिया।भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन

भारत की ओर से युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर ने दो और मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल व कुलदीप यादव ने एक-एक सफलता हासिल की।

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली में आधी रात मुठभेड़: बवाना में बदमाश आफताब को लगी गोली

सीरीज का परिणाम

  • पहला वनडे (पर्थ): भारत को DLS नियम के तहत 7 विकेट से हार

  • दूसरा वनडे (एडिलेड): मेजबान ने 2 विकेट से जीत दर्ज की

  • तीसरा वनडे (सिडनी): भारत ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की

अंतिम मुकाबले में जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज का अंत आत्मविश्वास के साथ किया और यह साफ कर दिया कि वे किसी भी परिस्थिति में वापसी करना जानते हैं।

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »