Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-गौकशों से मुठभेड़-तीन दबोचे, दो बदमाश गोली लगने से घायल

मुजफ्फरनगर-गौकशों से मुठभेड़-तीन दबोचे, दो बदमाश गोली लगने से घायल

पुलिस को चकमा देकर एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश हुआ फरार, गंगनहर पटरी के जंगल में हुई मुठभेड़

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जिले के भोपा थाना क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गौकशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दो गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जबकि पुलिस ने एक अन्य आरोपी को काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। वहीं, एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। पुलिस ने मौके से हथियारों के साथ गौकशी के उपकरण और एक जीवित गाय बरामद की है।
भोपा थाना पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति इलाके में गौकशी की फिराक में घूम रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बेहड़ा थ्रू क्षेत्र के समीप गंगनहर पटरी के जंगल में काम्बिंग शुरू की। इसी दौरान कुछ व्यक्तियों को संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त देखकर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया।
पुलिस को देखते ही गौकशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मोर्चा संभाला। इस दौरान दो बदमाशों के पैर में गोली लगी, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। घायल आरोपियों की पहचान मंसाद पुत्र इकबाल निवासी बेहड़ा थ्रू और शादाब पुत्र नफीस निवासी युसुफपुर के रूप में हुई है। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। काम्बिंग अभियान के दौरान पुलिस ने एक अन्य गौकश जीशान पुत्र इरशाद निवासी सरवट मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया। वहीं, उनका एक साथी मेहरबान पुत्र नफीस निवासी युसुफपुर थाना भोपा, जो थाना का हिस्ट्रीशीटर बताया जा रहा है, मौके से फरार हो गया।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक जिंदा गाय, दो तमंचे 315 बोर, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस, और गौकशी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भोपा देवव्रत वाजपेई मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुनीश कुमार, उपनिरीक्षक गौरव चौधरी, गजेंद्र चौधरी, गोपाल सिंह, हेड कॉन्स्टेबल विजय मावी, प्रवीण कुमार, विनय कुमार, कॉन्स्टेबल रितिक कुमार, और गौरव कुमार शामिल रहे। भोपा पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर मेहरबान की तलाश में इलाके में सघन काम्बिंग शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  आई लव मौहम्मदः मुंबई में बैठे युवक ने दी गर्दन काटने की धमकी

Also Read This

छपार टोल प्रकरण: रालोद नेता ने मांगेराम त्यागी व दो साथियों पर दर्ज कराया मुकदमा

डिप्टी मैनेजर हत्याकांड के बाद टोल पर लाखों का नुकसान कराने, रंगदारी मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप मुजफ्फरनगर। छपार टोल प्लाजा प्रकरण में नया मोड़ आ गया है। रालोद नेता विनोद मलिक की तहरीर पर पुलिस ने मांगेराम त्यागी और उसके दो साथियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला 19 सितंबर को हुए टोल प्लाजा के डिप्टी मैनेजर हत्याकांड से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रालोद नेता विनोद मलिक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि मांगेराम त्यागी व उसके साथियों ने टोल कर्मियों को भड़काकर प्लाजा की कार्यप्रणाली में बाधा डाली। उन्होंने टोल पर

Read More »

सलमान खान पाकिस्तान की टेरर वॉचलिस्ट में शामिल, बलूचिस्तान पर बयान से भड़का विवाद

मुंबई/इस्लामाबाद। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अपने हालिया बयान को लेकर बड़े विवाद में घिर गए हैं। दरअसल, रियाद के जॉय फोरम 2025 में दिए गए उनके एक बयान के बाद पाकिस्तान में जबरदस्त नाराजगी फैल गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान सरकार ने सलमान खान का नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (Anti-Terrorism Act) 1997 की चौथी अनुसूची (4th Schedule) में डाल दिया है। यह सूची उन व्यक्तियों के लिए होती है जिन पर आतंकवाद या प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ाव का संदेह होता है। सूत्रों के अनुसार, इस सूची में नाम आने के बाद व्यक्ति की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाती है, उसके यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं और

Read More »

भारत को हिंदू राष्ट्र बनवाने के लिए एकजुट हो हिंदू वर्गः ललित मोहन

क्रांतिसेना के द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन में उठी सनातन संस्कृति की रक्षा की आवाज, आंदोलन चलाने का लिया गया संकल्प मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना द्वारा आयोजित द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन कार्यक्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने और गौ माता को राष्ट्रीय माता का दर्जा देने की आवाज मजबूती के साथ उठाते हुए कई गंभीर मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और संगठन ने ऐलान किया कि इसके लिए हिंदू समाज को जागृत करने के लिए जनजागरण अभियान चलाने के साथ ही जनआंदोलन बनाकर सरकारों का भी ध्यान आकृष्ट करने का काम किया जायेगा। शहर के टाउनहाल के पास सनातन धर्म सभा भवन में रविवार को क्रांतिसेना का द्वितीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया

Read More »

विवादित बयान पर हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ ने फूंका स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला

देवी-देवताओं के अपमान का लगाया आरोप, कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर की नारेबाजी, सौंपा ज्ञापन मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा सनातन धर्म और हिन्दू देवी-देवताओं को लेकर दिए गए विवादित बयान के विरोध में मुजफ्फरनगर में आक्रोश नजर आया। रविवार को हिन्दू सुरक्षा सेवा संघ के कार्यकर्ताओं ने संगठन के जिलाध्यक्ष शैंकी धीमान के नेतृत्व में शिव चौक पर प्रदर्शन करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य का पुतला फूंका। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने स्वामी प्रसाद मौर्य मुर्दाबाद, भारत माता की जय और सनातन धर्म ज़िंदाबाद के नारे लगाए। इसे भी पढ़ें:  जनरल स्टोर में लगी भीषण आग, हजारों का सामान राख संघ के कार्यकर्ताओं ने

Read More »