Home » Uttar Pradesh » आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

आज़म ख़ान का दर्द: “रात 3 बजे उठाया गया, लगा एनकाउंटर होने वाला है”

लखनऊ। सपा नेता आज़म ख़ान ने अपने हालिया इंटरव्यू में जेल जीवन के दौरान झेले गए डर और तकलीफ़ों को बेहद भावनात्मक अंदाज़ में साझा किया। राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल को दिए एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्हें एक रात अचानक साढ़े तीन बजे सोते से उठाया गया। उस वक्त उन्हें और उनके बेटे अब्दुल्ला को जेल से बाहर अलग-अलग गाड़ियों में बैठाया जा रहा था। बाहर एनकाउंटर की ख़बरें सुनकर उन्हें लगा कि शायद अब उनकी ज़िंदगी का अंत आने वाला है। उन्होंने कहा — “मैंने बेटे को गले लगाया और कहा, अगर ज़िंदगी रही तो मिलेंगे, नहीं रही तो ऊपर मिलेंगे।”

अक्टूबर 2023 में रामपुर से आज़म ख़ान को सीतापुर जेल और उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल भेजा गया था। आज़म ने बताया कि जेल की कोठरी फांसीघर जैसी थी, जहाँ न खिड़की थी, न हवा। उन्होंने कहा कि वे 23 महीने तक बेटे के साथ एक अंधेरे कमरे में रहे और रातभर सांप-बिच्छुओं से बचने के लिए लाठी लेकर जागते रहते थे। उनकी पत्नी तंजीन फातिमा जेल में गिर गईं और उनकी हंसली टूट गई, मगर इलाज वहीं कराया गया।

इसे भी पढ़ें:  अन्तर्जनपदीय गैंग के तीन शातिर टप्पेबाज दबोचे

उन्होंने बताया कि 2017 में उन्हें, पत्नी और बेटे को गिरफ्तार किया गया था। तीनों को एक ही जेल में रखा गया था, जिससे थोड़ी राहत थी कि वे एक-दूसरे के पास हैं। लेकिन कुछ ही समय बाद आदेश आया कि उन्हें अलग-अलग जेलों में भेजा जाएगा। रात तीन बजे जब अधिकारियों ने दरवाज़ा खटखटाया तो उन्हें डर लगा कि शायद ये आखिरी रात है। वे बोले, “जब तक मुझे ये पता नहीं चला कि अब्दुल्ला जिंदा है, तब तक वो रात और अगला दिन बहुत भारी गुज़रा।”

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-गांव छछरौली में दुल्हैंडी के दिन दलितों और दबंगों के बीच संघर्ष

आज़म ख़ान ने कहा कि उनका एकमात्र गुनाह यह था कि उन्होंने रिक्शा चालकों और बीड़ी बनाने वालों के बच्चों को डॉक्टर और इंजीनियर बनाना चाहा। “जोहर यूनिवर्सिटी के पीछे मेरी वही सोच थी, जो सर सैयद अहमद ख़ान की थी। फर्क बस इतना है कि सर सैयद को ‘सर’ का खिताब मिला, और मुझे नारा मिला — जो आज़म का सर लाएगा वही रामभक्त कहलाएगा।”

उन्होंने कहा कि मंत्री बनने के बाद सियासत ने उन्हें अपराधी बना दिया। “अब राजनीति वोट मांगने की नहीं, वोट छीनने की हो गई है। मेरे परिजनों, सहयोगियों, और यहां तक कि बूढ़ी मां व बहन तक पर केस कर दिए गए। पुलिस हर बार शादियों में पहुंचकर कहती कि तिजोरी चोरी हुई है। बाराती डरकर भाग जाते थे। अब सिर्फ अदालतें ही लोकतंत्र की आखिरी उम्मीद हैं।”

इसे भी पढ़ें:  चकबंदी : अब 75% किसानों की लिखित सहमति पर ही होगी चकबंदी

आज़म ख़ान ने कहा कि उनके खिलाफ 94 से ज़्यादा मुकदमे दर्ज हैं। सभी में ज़मानत मिल चुकी है, लेकिन हर बार नई धाराएं जोड़ दी जाती हैं ताकि जेल में रोका जा सके। उन्होंने कहा कि एक केस में उन पर ‘पायल’ और ‘मुर्गियां’ चोरी करने का आरोप लगाया गया, दूसरे में ‘शराब की दुकान लूटने’ का। “डिब्बे खुले तो उनमें सस्ता सामान निकला, मगर बदनाम मुझे किया गया,” उन्होंने तंज कसते हुए कहा।

इंटरव्यू के अंत में आज़म ख़ान भावुक हो गए और एक शायरी पढ़ी —

 “इस दिल के टुकड़े हज़ार हुए,

कोई यहां गिरा, कोई वहां गिरा।”

Also Read This

मंत्री-विधायक हजारों करोड़ों के मालिक हो गये, लेकिन दलाल मुझे बता रहेः मांगेराम त्यागी

रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मांगेराम बोले-पूरे प्रदेश में होगा आंदोलन, सर्वसमाज के साथ देंगे गिरफ्तारी मुजफ्फरनगर। त्यागी भूमिहार ब्राहमण समिति के राष्टीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी ने उनके खिलाफ छपार थाने में रंगदारी का मुकदमा दर्ज होने पर मीडिया कर्मियों के समक्ष प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मैं इस मुकदमे से नहीं डरता, मैं इसका स्वागत करता हूं। ब्राहमण समाज के युवक को नृशंस तरीके से हत्या कर दी गई। उन्होंने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि हमने एक निर्दोष ब्राहमण समाज के युवक की हत्या होने के बाद उसके परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ी है। अगर यह

Read More »

प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला। इसे भी पढ़ें:  आनंद गुप्ता और प्रियांशु जैन ने थामा कृष्णगोपाल मित्तल का हाथ

Read More »

बुढ़ाना में लव जिहादः रामविलास की पार्टी के नेता ने दलित युवती को भगाकर कर लिया निकाह

आरोपी पर धर्मांतरण और निकाह कराने के आरोप, सोशल मीडिया पर सक्रिय है शादाब, राजनीति से भी जुड़ा बताया गया

Read More »

छठ घाट बनाने के दौरान गंगा में डूबे चार मासूम गांव में मातम

भागलपुर- घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से पूछताछ की। वहींए गोपालपुर के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मंडल भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की। लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियों के बीच भागलपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। नवगछिया अनुमंडल के इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया गांव में छठ घाट बनाने के दौरान गंगा नदी में डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के अनुसारए सोमवार की दोपहर गांव के कुछ बच्चे गंगा किनारे छठ घाट तैयार करने पहुंचे थे। घाट

Read More »

जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा: सीएम योगी 

लखीमपुर खीरी- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की। उन्होंने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला। जात.पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर पहुंचे। उन्होंने यहां कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एकजुटता का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया। जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा था कि जात.पात पूछे ना कोईए हरि को भजे सो हरि का होइ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जात.पात देश की गुलामी का कारण रहा था। जाति के

Read More »