उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर समेत संभल, बरेली और बिजनौर की पांच शुगर मिलों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई गोयल ग्रुप की शुगर मिल्स पर की जा रही है, जिन पर टैक्स चोरी के आरोप हैं।
सुबह करीब 7 बजे दिल्ली और लखनऊ से आई इनकम टैक्स की टीमों ने लगभग 60 से 70 गाड़ियों के काफिले के साथ इन इकाइयों पर दबिश दी। कुल 100 से अधिक अधिकारी इस अभियान में शामिल हैं। छापेमारी के दौरान PAC के जवानों ने पूरे शुगर मिल परिसर को घेर लिया, और किसी को भी बाहर आने-जाने की अनुमति नहीं दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, यह सभी मिलें गौरव गोयल के स्वामित्व वाले धामपुर ग्रुप (Goyal Group) से जुड़ी हैं। जिन इकाइयों पर छापे चल रहे हैं उनमें
संभल जिले की रजपुरा स्थित धामपुर शुगर मिल
असमोली की धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड
बरेली के मीरगंज की धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड
बिजनौर की एक यूनिट, और
मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर की शुगर मिल शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि धामपुर शुगर मिल एशिया की सबसे बड़ी शुगर मिलों में से एक है। ग्रुप की रामपुर और उत्तराखंड के काशीपुर में भी यूनिट्स हैं, जो पिछले कुछ समय से बंद पड़ी हैं।
इनकम टैक्स अधिकारियों ने सभी रिकॉर्ड, फाइलें और कंप्यूटर सिस्टम जब्त कर लिए हैं और वित्तीय लेनदेन की गहन जांच की जा रही है। फैक्ट्री के सभी गेट बंद कर दिए गए हैं, ताकि अंदर मौजूद कोई भी व्यक्ति बाहर न जा सके और बाहरी व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति न दी जाए।
स्थानीय पुलिस और PAC बल ने पूरे क्षेत्र की सुरक्षा अपने नियंत्रण में ले ली है। सूत्रों के अनुसार, जांच टीमें दस्तावेज़ों के साथ-साथ डिजिटल डेटा, बैंकिंग ट्रांजैक्शन और सप्लाई नेटवर्क से जुड़े सबूत भी खंगाल रही हैं।







