Home » Uttar Pradesh » वृंदावन में बीड़ी कारोबारी बेटे ने पिता को गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली

वृंदावन में बीड़ी कारोबारी बेटे ने पिता को गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली

मथुरा के वृंदावन में शुक्रवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। गौरा नगर कॉलोनी में रहने वाले बीड़ी कारोबारी परिवार में विवाद के बाद बेटे ने अपने पिता की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद को भी गोली मार ली। दोनों की मौत हो गई।

 

जानकारी के अनुसार, मृतक सुरेश चंद्र अग्रवाल (75) स्थानीय रूप से प्रसिद्ध बीड़ी व्यापारी थे। उनका कारोबार “दिनेश बीड़ी” नाम से कई राज्यों में फैला है और कोलकाता में उनकी फैक्ट्री भी संचालित होती है। सुरेश चंद्र अपने तीन बेटों  दिनेश, नरेश और महेश  के साथ वृंदावन स्थित आवास में रहते थे।

शुक्रवार रात लगभग 9 बजे उनका मध्यम पुत्र नरेश अग्रवाल (50) शराब पीने जा रहा था। पिता ने उसे शराब सेवन से मना किया, जिसके बाद दोनों में तीखा विवाद हो गया। गुस्से में आकर नरेश ने अपनी 32 बोर पिस्टल से पिता की छाती पर गोली चला दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद नरेश ने उसी हथियार से खुद को भी गोली मार ली।

परिजन दोनों को अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने सुरेश चंद्र और नरेश दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। परिवार के अन्य सदस्यों के बयान लिए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि नरेश व्यापार में तनाव और निजी समस्याओं से भी जूझ रहा था।

Also Read This

ट्रैक्टर उत्सर्जन मानकों पर मंथन करने सरकार संग जुटेंगे किसान नेताः धर्मेन्द्र मलिक को बुलावा

किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक होंगे मीटिंग में शामिल

Read More »