बाराबंकी में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में आठ लोगों की जान चली गई। देवा क्षेत्र के कुतलूपुर गांव के पास बिठूर से गंगा स्नान कर लौट रही एक अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि 14 फीट लंबी कार सिमटकर लगभग 7 फीट की रह गई।
कार में सवार ज्वेलर प्रदीप सोनी (60), उनकी पत्नी माधुरी (55), बेटे नितिन (35) और नैमिष (15), ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला (50) और बालाजी मिश्रा (55) की मौके पर ही मौत हो गई। दो घायल यात्रियों, इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15), को लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही अर्टिगा अनियंत्रित होकर सीधी ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भयानक थी कि आसपास के लोग तेज धमाके जैसी आवाज सुनकर दहशत में आ गए। हादसे के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और आगे बैठे लोगों के शव सीटों से चिपक गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद सभी शवों और घायलों को बाहर निकाला। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जबकि क्षतिग्रस्त वाहनों को जेसीबी की मदद से सड़क से हटाया गया।
इस भीषण दुर्घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है। पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में ट्रक की तेज रफ्तार हादसे की मुख्य वजह मानी जा रही है।






