10 हजार का इनामी चांद ने पुलिस पर किया था फायर, अवैध असलहा बरामद, हाथ जोड़कर की अपराध से तौबा
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को नियमित चैकिंग के दौरान पुलिस का सामना एक वांछित और इनामी गौकश से हो गया। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बदमाश ने मौके से भागने का प्रयास किया और पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सहारनपुर के सरसावा निवासी चांद पुत्र अली के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ लंबे समय से गौकशी और अवैध हथियारों से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।
शहर कोतवाली पुलिस सघन चैकिंग के दौरान सतर्क थी, संदिग्ध गतिविधि के चलते पुलिस टीम ने एक युवक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख अचनक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। पकड़े जाने के बाद युवक की पहचान चांद पुत्र अली निवासी सरसावा, सहारनपुर के रूप में हुई, जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंच और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार चांद शातिर गौकशी गिरोह का सदस्य है और अलग-अलग जिलों में इसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी/सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और पूरी कार्रवाई का निरीक्षण किया। घायल आरोपी को पुलिस तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंच्ी, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। इस दौरान घायल चांद कोतवाली नगर के एसएचओ बबलू सिंह वर्मा के सामने हाथ जोड़कर अपने अपराधों से तौबा करते हुए नजर आया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से गलत कामों में लिप्त था और अब आगे अपराध न करने का वादा किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नए मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।






