Home » Muzaffarnagar » पुलिस और शातिर गौकश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

पुलिस और शातिर गौकश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार

10 हजार का इनामी चांद ने पुलिस पर किया था फायर, अवैध असलहा बरामद, हाथ जोड़कर की अपराध से तौबा

मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को नियमित चैकिंग के दौरान पुलिस का सामना एक वांछित और इनामी गौकश से हो गया। पुलिस कार्रवाई से बचने के लिए बदमाश ने मौके से भागने का प्रयास किया और पुलिस कर्मियों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी की पहचान सहारनपुर के सरसावा निवासी चांद पुत्र अली के रूप में हुई है, जिसके खिलाफ लंबे समय से गौकशी और अवैध हथियारों से जुड़े कई मुकदमे दर्ज हैं।
शहर कोतवाली पुलिस सघन चैकिंग के दौरान सतर्क थी, संदिग्ध गतिविधि के चलते पुलिस टीम ने एक युवक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की और खुद को घिरता देख अचनक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें आरोपी के पैर में गोली लगी। पकड़े जाने के बाद युवक की पहचान चांद पुत्र अली निवासी सरसावा, सहारनपुर के रूप में हुई, जिस पर पुलिस ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंच और जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के अनुसार चांद शातिर गौकशी गिरोह का सदस्य है और अलग-अलग जिलों में इसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी/सीओ सिटी सिद्धार्थ मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और पूरी कार्रवाई का निरीक्षण किया। घायल आरोपी को पुलिस तुरंत जिला अस्पताल लेकर पहुंच्ी, जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। इस दौरान घायल चांद कोतवाली नगर के एसएचओ बबलू सिंह वर्मा के सामने हाथ जोड़कर अपने अपराधों से तौबा करते हुए नजर आया। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने स्वीकार किया कि वह लंबे समय से गलत कामों में लिप्त था और अब आगे अपराध न करने का वादा किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ नए मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं और उसके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश के लिए टीमों को सक्रिय कर दिया गया है।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-किरायेदार-नौकर का सत्यापन शुरू, एसपी ने घरों पर पहुंचकर खुद जुटाई जानकारी

अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए घर-घर जाकर हो रहा सत्यापन, एसपी सिटी ने मकान मालिकों व व्यापारियों को किया जागरूक मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर शहर से लेकर गांव देहात तक में किरायेदार और नौकरों के सत्यापन को लेकर पुलिस ने सख्ती और सतर्कता बढ़ा दी है। बढ़ते शहरी विस्तार और आवागमन के बीच संभावित आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सत्यापन की महत्ता को समझाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने स्वयं फील्ड में उतरकर लोगों से संवाद किया और उन्हें समय से सत्यापन कराने के लिए प्रेरित किया। अपराधों की रोकथाम और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के तहत

Read More »

मुजफ्फरनगर-एसआईआर में लापरवाही, मताधिकार से कर देगी वंचितः मीनाक्षी स्वरूप

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत पटेलनगर रामलीला मैदान में लगा वोटर मेला, पालिकाध्यक्ष ने लोगों को किया जागरुक मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूचियों को सुधारने के लिए चलाये जा रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में लोगों के गणना प्रपत्र भरवाने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसी उद्देश्य को लेकर गुरुवार को वोटर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को मज़बूती देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एसआईआर गणना प्रपत्र भरकर जमा कराये। भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा ने बताया कि

Read More »