Home » Uttar Pradesh » मुजफ्फरनगर में एसआईआरः छह दिन शेष-50 प्रतिशत काम अभी बाकी

मुजफ्फरनगर में एसआईआरः छह दिन शेष-50 प्रतिशत काम अभी बाकी

21.12 लाख से अधिक मतदाताओं की पहचान के लिए बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किये गये

मुजफ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 12 राज्यों सहित उत्तर प्रदेश में मतदाता सूची अद्यतन के लिए चलाये जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की निर्धारित समय-सीमा का अंतिम चरण नज़दीक आने के बावजूद गणना प्रपत्रों (फॉर्म) के जमा होने की रफ्तार अपेक्षा के अनुरूप नहीं दिख रही है। इस अभियान के लिए मात्र छह दिन शेष बचे हैं, जबकि अब भी लगभग 50 प्रतिशत कार्य अधूरा बताया जा रहा है। प्रशासनिक अमले से लेकर मैदान स्तर पर तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफ़िसर) और बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) तक सभी को अब तेजी से काम पूरा करने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी से इस अभियान की सफलता के लिए जागरुक होकर सहभागिता की अपील की है।
निर्वाचन आयोग की देखेरख में 04 नवंबर से 12 राज्यों के साथ उत्तर प्रदेश में मतदाता सूचियों को अद्यतन करने के लिए एसआईआर अभियान शुरू हुआ है। इसके तहत जनपद की सभी छह विधानसभा सीटों पर वर्तमान में मौजूद 21.12 लाख से अधिक मतदाताओं की पहचान के लिए बीएलओ के द्वारा घर घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किये गये और उनको जमा करने की अंतिम तिथि 4 दिसंबर तय है। इसके बाद प्रपत्र स्वीकार नहीं किए जाएंगे, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण की आगामी प्रक्रिया बाधित हो सकती है। इस कार्य में राजनीतिक दलों के बीएलए भी मैदान में उतारे गये हैं, लेकिन इसके बावजूद भी गणना प्रपत्र भरने और जमा करने की प्रगति कछुए की चाल चलती नजर आ रही है।
एसआईआर को निर्धारित समय-सारिणी में पूरा कराने हेतु जिला प्रशासन बार-बार निर्देश जारी कर रहा है, लेकिन कई क्षेत्रों में अभी भी धीमी गति चिंता का कारण बनी हुई है। राजनीतिक दल, सामाजिक संगठन भी इसमें अपनी भूमिका निभा रहे हैं। सभी से समयबद्ध कार्रवाई करने और प्रपत्रों की त्रुटिरहित जमा सुनिश्चित करने की अपील की गई है। इसके लिए गुरूवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम उमेश मिश्रा द्वारा विकास भवन सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करते हुए एसआईआर अभियान को शत प्रतिशत रूप से सफल बनाये जाने के लिए सहयोग मांगा। जिला प्रशासन के अनुसार जनपद में वर्तमान में हो रहे एसआईआर में 21 लाख 12 हजार 586 मतदाताओं को शामिल किया गया है। इनमें से अभी तक यानि 27 नवंबर तक करीब 40 प्रतिशत मतदाताओं के एसआईआर गणना प्रपत्र ऑनलाइन अपलोड किये जा चुके हैं, जबकि करीब 10 प्रतिशत गणना प्रपत्र बीएलओ के पास जमा हो चुके हैं। प्रशासन का दावा है कि अभीा तक 50 प्रतिशत गणना प्रपत्र एकत्र किये जा चुके हैं। अब अभियान में मात्र छह दिन ही शेष हैं और ऐसे में प्रशासन के समक्ष 50 प्रतिशत बाकी रह चुके एसआईआर गणना प्रपत्र भरवाकर प्राप्त करने और उनको अपलोड करने की चुनौती बनी है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मुजफ्फरनगर में एसआईआर गणना प्रपत्र शत प्रतिशत जुटाने में प्रशासनिक अमला सफल नहीं हो पायेगा। माना जा रहा है कि मुजफ्फरनगर का सफलता प्रतिशत 70 से 80 प्रतिशत ही रह सकता है।

1325 मतदाताओं के नाम कटे, 33 हजार से ज्यादा ने किया ऑनलाइन आवेदन
मुजफ्फरनगर। एसआईआर अभियान के अन्तर्गत वोटर लिस्ट से नाम भी उड़ने लगे हैं। अभी तक छह विधानसभा क्षेत्रों से 1325 मतदाताओं के नाम काटे जा चुके हैं, जबकि 33 हजार से ज्यादा वोटरों ने अपने एसआईआर गणना प्रपत्र निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन भरे हैं।
उत्तर प्रदेश में एक जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर कराये जा रहे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य के दृष्टिगत प्रशासनिक आंकड़े ही अभियान की सफलता और इसकी चुनौती को पेश कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा 17 नवंबर को वीसी के माध्यम से सभी जिलों से एसआईआर की प्रगति ली। इसमें मुजफ्फरनगर जनपद की छह विधानसभा सीटों से जो आंकड़े आयोग के समक्ष पेश किये गये, उनके अनुसार 33 हजार 19 मतदाताओं ने अपने एसआईआर फार्म ऑनलाइन फीड किये। इनमें 1445 वोटरों ने ये फीडिंग स्वयं की, जबकि 31571 वोटरों के ऑनलाइन आवेदन बीएलओ द्वारा भरे गये। विधानसभा वार आंकड़ों की बात करें तो बुढ़ाना में 5832, चरथावल में 5245, पुरकाजी में 4086, मुजफ्फरनगर में 3936, खतौली में 10643 और मीरापुर में 3277 मतदाताओं ने ऑनलाइन एसआईआर फार्म भरा है। अभियान के दौरान 1325 मतदाताओं के नाम काटने की संस्तुति की गई है। इनमें 544 मतदाता मृतक पाये गये, 34 अनुपस्थित मिले, 619 वोटरों ने विधानसभा क्षेत्र बदल लिया और अन्य कारणों से 125 वोटरों के नाम काटे गये हैं। विधानसभावार बुढ़ाना में 278, चरथावल में 193, पुरकाजी में 218, मुजफ्फरनगर में 297, खतौली में 138 और मीरापुर में 2017 मतदाताओं की वोट कटी है।

एसआईआर को लेकर भाजपा सबसे आगे, सपा-बसपा पिछड़े, कांग्रेस शून्य

मुजफ्फरनगर। मतदाता सूचियों के एसआईआर अभियान को लेकर प्रशासन राजनीतिक सुस्ती से भी परेशान है। बिहार राज्य में वोट चोरी का शोर मचाया गया और परिणाम के बाद विपक्ष ने एसआईआर को बड़ा कारण बताया। इसके बावजूद भी एसआईआर को लेकर मुजफ्फरनगर जनपद में राजनीतिक सक्रियता, सहभागिता और सतर्कता सुस्त नजर आ रही है।
दरअसल, मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए निर्वाचन आयोग ने जहां अपने बीएलओ बनाये तो वहीं राजनीतिक दलों को भी प्रत्येक पोलिंग बूथ पर एक एक बीएलए तैनात करने की व्यवस्था दी। एसआईआर में बीएलओ के साथ राजनीतिक दलों के बीएलए की भूमिका भी अहम मानी जा रही है, लेकिन बीएलओ तो जैसे-तैसे अपना काम कर रहे है। बीएलए बनाने में राजनीतिक दलों में लापरवाही सामने आई है, ये हम नहीं कह रहे खुद प्रशासनिक आंकड़े इसकी चुगली कर रहे हैं। 17 नवंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त की वीसी में प्रशासन ने विधानसभावार बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति के जो आंकड़े पेश किये हैं, वो राजनीतिक उदासीनता को साबित कर रहे हैं। बता दें कि मुजफ्फरनगर की छह विधानसभा क्षेत्रों में 1982 पोलिंग बूथों पर इतने ही बीएलओ और बीएलए तैनात हैं। इसमें भाजपा, सपा और बसपा ने ही अपने अपने 5600 बीएलए तैनात किये हैं। भाजपा इसमें सबसे आगे है, उसके द्वारा सभी 1982 बूथों पर बीएलए लगाये गये हैं, जबकि सपा ने 1642 और बसपा ने 1976 बीएलए तैनात किये हैं। इसके अलावा रालोद, कांग्रेस, आप, आसपा, एआईएमआईएम सहित अन्य किसी भी राजनीतिक दल द्वारा जिला प्रशासन को अपने बीएलए नियुक्ति की सूची उपलब्ध नहीं कराई है, प्रशासन के आंकड़ों में इनका योगदान शून्य है। जबकि प्रशासन का दावा है कि एसआईआर में बीएलए नियुक्त करने के लिए सभी पंजीकृत राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को 19 सितम्बर से 16 नवंबर तक 12 बार पत्राचार करते हुए जागरुक किया गया है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  आईआईए के दिवाली मिलन में खूब मचा धमाल  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत

Read More »