बिजनौर में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे शहर को झकझोर दिया। मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सीमा विश्वास के घर बाथरूम में लगे गीजर में शॉर्ट सर्किट होने से आग भड़क गई, जिसमें उनकी 75 वर्षीय मां अर्चना विश्वास की मौत हो गई। घटना हरिद्वार रोड पर स्थित कॉलेज स्टाफ क्वार्टर की बताई गई है।
फायर सर्विस विभाग की जांच में पुष्टि हुई कि आग की शुरुआत गीजर में आई खराबी से हुई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तीव्र थी कि बुजुर्ग महिला को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल सका और वे लपटों में घिरकर जल गईं। इस दौरान घर के सामान भी पूरी तरह राख में बदल गए।
घटना के समय प्रिंसिपल सीमा विश्वास स्कूल में मौजूद थीं, जबकि घर पर अकेली उनकी मां थीं। प्रारंभिक जांच में अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट नहाते समय हुआ, जिसके बाद आग तेजी से फैल गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर नियंत्रण पा लिया, लेकिन तब तक नुकसान हो चुका था।
यह दुर्घटना एक बार फिर घरेलू विद्युत उपकरणों, खासकर पुराने या खराब गीजर के इस्तेमाल को लेकर सतर्कता की जरूरत पर सवाल खड़ा करती है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह देते हुए कहा है कि समय पर मरम्मत व बदलने सहित सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करें, क्योंकि छोटी सी लापरवाही भी बड़ा हादसा बन सकती है।






