हरिद्वार में दिनदहाड़े फिल्मी वारदात: पेशी पर ले जाए जा रहे विनय त्यागी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो पुलिसकर्मी घायल

हरिद्वार। हरिद्वार जिले में बुधवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब अदालत में पेशी के लिए ले जाए जा रहे मेरठ के कुख्यात बदमाश विनय त्यागी पर अज्ञात हमलावरों ने अचानक गोलियां बरसा दीं। इस हमले में विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि उसकी सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।

पुलिस के अनुसार, रुड़की कारागार से पुलिस वाहन के जरिए बदमाश को कोर्ट ले जाया जा रहा था। जैसे ही वाहन लक्सर क्षेत्र में पहुंचा, पहले से घात लगाए बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुए इस हमले से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

इसे भी पढ़ें:  सत्संग भवन में कथा सुनने गई बुजुर्ग महिला के गले से चैन झपटी

घटना के तुरंत बाद घायल बदमाश को प्राथमिक इलाज दिया गया और फिर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं घायल पुलिसकर्मियों का भी उपचार जारी है।

सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान, नाकेबंदी और सीमावर्ती इलाकों में विशेष दबिश शुरू कर दी गई है। पुलिस हमलावरों की तलाश में लगातार कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही है।

इसे भी पढ़ें:  गंगोत्री हाईवे के पास हादसा... यात्रियों से भरी बस सड़क पर पलटी, दो की मौत

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हमला सुनियोजित प्रतीत हो रहा है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई विशेष टीमें गठित की गई हैं। साथ ही पेशी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी संभावित चूक की भी जांच कराई जा रही है।

कौन है विनय त्यागी?

विनय त्यागी मेरठ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और उसका नाम कुख्यात सुनील राठी गैंग से जुड़ा बताया जाता है। करीब डेढ़ महीने पहले उसे देहरादून से चोरी के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

इसे भी पढ़ें:  नए साल पर स्विट्जरलैंड के स्की रिजॉर्ट में धमाका, कई लोगों की मौत 

विनय त्यागी के खिलाफ रुड़की और लक्सर में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा विनय और उसकी पत्नी पर एक करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला भी लक्सर थाने में दर्ज है। बताया जा रहा है कि इसी केस की सुनवाई के लिए उसे पेशी पर लाया जा रहा था।

 

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »