मुजफ्फरनगर: रामराज के जलालपुर जंगल में युवक का शव मिला, करंट से मौत की आशंका

मुजफ्फरनगर के रामराज थाना क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जलालपुर जंगल में एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। प्राथमिक जांच में युवक की मौत बिजली के करंट से होने की आशंका जताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शव नया गांव के पास सड़क किनारे मिला, जिसकी सूचना मिलते ही रामराज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। रामराज थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि मृतक की पहचान शोभित पुत्र ऋषिपाल, निवासी नीला जलालपुर के रूप में हुई है। मृतक की उम्र करीब 28 से 30 वर्ष बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-महिला सर्जन के खिलाफ जिला अस्पताल में हड़ताल

पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला बिजली के करंट से मौत का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौत के सही कारणों की पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »