खालापार पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार, एक लाख रुपये बरामद

अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और शहादत के घर उनका आना-जाना था। चोरी की नीयत से उन्होंने दुकान में घुसकर गल्ले में रखे एक लाख रुपये चुरा लिए

मुजफ्फरनगर। थाना खालापार पुलिस ने चोरी के एक मामले का सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी की गई एक लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।
खालापार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर महावीर सिंह चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई मेरठ जोन और सहारनपुर परिक्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर और थाना प्रभारी खालापार के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि 25 दिसम्बर को शहादत हुसैन, निवासी कुंगर पट्टी सुजडू, थाना खालापार ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि 24/25 दिसंबर की रात अज्ञात चोरों ने उनके घर में स्थित परचून की दुकान से नगदी चोरी कर ली। तहरीर के आधार पर थाना खालापार में मुकदमा दर्ज किया गया और पुलिस टीम गठित की गई। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर शामली बाईपास रोड स्थित वहलना पुल के नीचे से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के पास से चोरी की गई एक लाख रुपये की नकदी बरामद हुई। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में शाहनूर पुत्र सलीम और अकरम पुत्र गुलफाम निवासीगण कुंगर पट्टी सुजडू शामिल है। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि वे नशे के आदी हैं और शहादत के घर उनका आना-जाना था। चोरी की नीयत से उन्होंने 24/25 दिसंबर की रात छत के रास्ते दुकान में घुसकर गल्ले में रखे एक लाख रुपये चुरा लिए और आपस में बांट लिए। आगे चोरी की फिराक में रहते हुए पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक विकास सिंघल, हेड कांस्टेबल राहुल कुमार और अरविंद कुमार तथा कांस्टेबल विमल चौधरी शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें:  भाकियू का आंदोलन-एसएसपी कार्यालय का घेराव टला, अब डीएम ऑफिस पर पंचायत

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »