लुलु मॉल का बैंक खाता फ्रीज, 27 करोड़ टैक्स बकाये पर आयकर विभाग की सख्ती

आयकर विभाग ने बड़े कारोबारी समूह लुलु मॉल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने करीब 27 करोड़ रुपये के आयकर बकाये को लेकर कंपनी का बैंक खाता फ्रीज कर दिया है।

सूत्रों के अनुसार, आयकर जांच के दौरान कंपनी के वित्तीय लेनदेन और टैक्स रिटर्न से जुड़े दस्तावेजों की गहन समीक्षा की गई। जांच में कर देनदारी से जुड़ी कई अनियमितताएं सामने आईं, जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-घर से मंदिर और गौशाला तक गोवर्धन की गूंज

आयकर अधिकारियों का कहना है कि बकाया टैक्स को लेकर कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन निर्धारित समयसीमा में भुगतान नहीं किया गया। नियमों के तहत अंतिम विकल्प के रूप में बैंक खाता सीज करने की कार्रवाई की गई है।

फिलहाल विभाग मामले से जुड़े अन्य वित्तीय पहलुओं की भी जांच कर रहा है और आगे और सख्त कदम उठाए जा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में बाबू हरबंस लाल गोयल को पुष्पांजलि अर्पित

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »