मोबाइल हैक कर की डेढ़ करोड़ की ठगी, मुजफ्फरनगर से दबोचा गया शातिर शावेज

आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर यूट्यूब से सीखा साइबर ठगी का हुनर, देहरादून से शातिर आरोपी कर रहा है डॉक्टरी की पढ़ाई

बागपत। साइबर थाना पुलिस ने असारा गांव के बीपीटी के छात्र सावेज को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ एक लाख रुपये की ठगी की शिकायत की गई थी। पुलिस ने जांच की तो एक करोड़ रुपये से ज्यादा की ठगी होना पाया गया।
देहरादून के एक कॉलोज में बीपीटी (बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी) की पढ़ाई कर रहे छात्र सावेज निवासी असारा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर यूट्यूब से साइबर ठगी करने के तरीके सीखे। इसके बाद बागपत, छत्तीसगढ़ और दिल्ली समेत अन्य राज्यों के लोगों से दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली। खेकड़ा के रोबिन से एक लाख रुपये की ठगी होने पर जांच में जुटे पुलिसकर्मियों ने सावेज को गिरफ्तार कर लिया।
चार नवंबर 2025 को रोबिन निवासी खेकड़ा ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उनका व्हाट्सएप हैक करके साइबर ठगों ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने जांच शुरू की तो असारा गांव निवासी सावेज का नाम प्रकाश में आया, जो देहरादून में एक कॉलेज में बीपीटी का छात्र है। पुलिस ने मुजफ्फरनगर से आरोपी सावेज को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जांच अधिकारी दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि सावेज ने अपने दो साथियों के साथ यूट्यूब से साइबर ठगी करने के तरीके सीखे। इसके बाद लोगों के मोबाइल हैक करके ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया। सावेज और उसके साथियों ने एक साल में दो करोड़ रुपये की ठगी की, जबकि भारत सरकार के एनसीआरपी पोर्टल पर 1.30 करोड़ रुपये ठगी की शिकायतें दर्ज हैं। सावेज के पास से मोबाइल, पैनकार्ड, आधार कार्ड, चौक, डेबिट कार्ड समेत अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  शिक्षक दिवस 2025: सीएम योगी का बड़ा ऐलान, शिक्षकों को मिलेगा कैशलेस इलाज और मानदेय वृद्धि

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »