कलश पार्क का मीनाक्षी स्वरूप करा रही सौन्दर्यकरण, पक्का होगा पार्क का फर्श, रोड सेफटी के लिए लगाई जायेंगी सुन्दर रिफलेक्टर
मुजफ्फरनगर। शहर में सौंदर्यकरण को गति देते हुए नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने महावीर चौक के रूपांतरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को नगरपालिका अध्यक्ष ने चल रहे सौंदर्यकरण कार्यों का अचानक निरीक्षण कर प्रगति और गुणवत्ता का जायजा लिया।
नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुरुवार को भगवान महावीर को समर्पित शहर के प्रमुख महावीर चौक सौंदर्यकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने चौराहे पर स्थापित कलश पार्क में लगाई जा रही नई रैलिंग और आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था को बारीकी से परखा। आधुनिक डिज़ाइन वाली यह रैलिंग और इसमें की जा रही लाइटिंग महावीर चौक के सौंदर्य में अभूतपूर्व वृद्धि करेगी और आने-जाने वालों के लिए यह स्थान एक आकर्षक दृश्य प्रस्तुत करेगा।
पालिका अध्यक्ष ने बताया कि चौराहे की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लोहे के मजबूत पिलर भी लगाए जा रहे हैं, इनमें पत्थर भी लगाये जायेंगे और इनमें आधुनिक रिफलेक्टर लगाने की तैयारी है। ताकि सड़क पर दौड़ते वाहन चौराहे की संरचना को नुकसान न पहुँचा सकें और रोड सेफटी में भी लोगों को मदद मिल सके। इसके साथ ही इस कलश पार्क के फर्श को भी टाइल्स लगाकर पक्का किया जायेगा। यहां पर लगाये गये बड़े कलश को भी पेंट कराया जा रहा है। उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार और उपस्थित पालिका अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी कार्य निर्धारित मानकों के अनुरूप और उच्च गुणवत्ता में पूर्ण किए जाएँ। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
निरीक्षण के बाद नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मुजफ्फरनगर शहर को अधिक स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर बनाने की दिशा में लगातार कार्य किए जा रहे हैं। हमारा प्रयास है कि प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थलों को इस प्रकार विकसित किया जाए कि वे शहर की पहचान बनें। सौंदर्यकरण केवल दिखावे का कार्य नहीं, बल्कि नागरिक सुविधा, सुरक्षा और शहर के गौरव से जुड़ा हुआ प्रयास है। हम चाहते हैं कि नगर का हर निवासी स्वच्छता और सौंदर्य को अपनाने में सहयोग करे। महावीर चौक के सौन्दर्यकरण में इसके धार्मिक महत्व को भी ध्यान में रखा गया है। रैलिंग के डिजाइन में कलश, घंटी और जैन समाज के अन्य धार्मिक प्रतीकों को भी शामिल किया गया है। आने वाले समय में कई अन्य चौराहों और पार्कों के साथ ही मुख्य मार्गों पर भी इसी प्रकार की आधुनिकल लाइटिंग रैलिंग लगाने के लिएकार्य शुरू किए जाएंगे। निरीक्षण के दौरान नगरपालिका ईओ डॉ. प्रज्ञा सिंह तथा नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय प्रताप शाही भी मौजूद रहे और उन्होंने अध्यक्ष को सौंदर्यकरण कार्यों की वर्तमान स्थिति और आगामी योजनाओं की जानकारी दी।






