गन्ना डालकर लौटते किसानों पर पटवारी ने चढ़ा दी स्कार्पियो, दो किसान गंभीर

लोगों ने पटवारी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया, गंभीर घायलों को मेरठ रेफर, परिजनों ने मांगा मुआवजा

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद के खतौली क्षेत्र में गुरुवार देर रात हुए सड़क हादसे ने ग्रामीणों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया। कोहरे से ढकी रात में किसानों की बुग्गी में पटवारी की कार की जोरदार टक्कर से दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक भैंसे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पटवारी को मौके पर ही दबोच लिया और उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। देर रात तक थाने में हंगामे का माहौल बना रहा। ग्रामीणों का कहना है कि गन्ना डालकर लौटते किसानों पर पटवारी ने जानबूझकर अपनी कार चढ़ा दी और गाली गलौच भी की। उन्होंने कार्यवाही की मांग की है।
खतौलीकृथाना क्षेत्र के जसौला मार्ग पर देर रात एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब खतौली तहसील में तैनात पटवारी विपिन मोतला अपनी स्कार्पियो कार से अपने गांव ककराला लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार शाहपुर गांव के निकट पहुंची, सामने कोहरे की घनी परत के बीच गन्ना डालकर लौट रहे दो किसानों की बुग्गी पर अचानक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिपलहेड़ा निवासी किसान आशीष शर्मा और अनंत कुमार शर्मा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बुग्गी से जुड़ा भैंसा मौके पर ही दम तोड़ गया। हादसे की सूचना पर वहां मौजूद ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने मौके से भागने का प्रयास कर रहे पटवारी विपिन मोतला को उसकी स्कार्पियो कार सहित पकड़ लिया। ग्रामीणों ने पटवारी की मौके पर ही पिटाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने स्कार्पियो वाहन को भी कब्जे में ले लिया और पटवारी को भी हिरासत में लेकर थाने आ गई थी। उधर, घायल किसानों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने दोनों को मेरठ रेफर कर दिया।
हादसे के बाद गांव के ग्रामीण और घायलों के परिजन देर रात तक थाने में जमा रहे और पटवारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा करते रहे। सुबह होते-होते पटवारी के परिजन तथा अन्य लेखपाल भी कोतवाली पहुंच गए, जिसके बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। घायल किसानों के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर पटवारी पर जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया और उचित मुआवजे की मांग की। दूसरी ओर पुलिस सूत्रों के अनुसार मामला सड़क हादसे और कोहरे की वजह से हुई टक्कर का प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने पटवारी विपिन मोतला को हिरासत में ले रखा है और मामले की जांच जारी है। वहीं दोनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास भी किए जा रहे हैं। उधर किसान संगठन और ग्रामीण इस घटना को लेकर गुस्से में हैं और घायलों के उपचार तथा आर्थिक सहायता की मांग कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-वेतन विवाद को लेकर पालिका में काम बंद हड़ताल

Also Read This

पथ प्रकाश व्यवस्था में बड़ी सौगातः एटूजेड ग्रीन स्टेट में हाईमास्ट लाइट का शुभारंभ

मीनाक्षी स्वरूप ने स्थानीय नागरिकों से संवाद स्थापित किया, उनकी समस्याओं और सुझावों को सुना

Read More »

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »