बोले सपा महासचिव-पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों की सक्रियता ने आम जनता को भयभीत कर दिया
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक जनपद के कपसाड़ गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने दलित महिला की हत्या एवं उनकी बेटी के अपहरण की दुस्साहसिक घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। इस दौरान सपा महासचिव ने कहा कि सरधना के ग्राम कपसाड़ में माँ की हत्या और उनकी बेटी के अपहरण की घटना बेहद गंभीर, दुःखद और अत्यंत चिंताजनक है। इस सनसनीखेज घटना के कारण यहां पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों की सक्रियता ने आम जनता को भयभीत कर दिया है।

गांव कपसाड़ सांसद हरेन्द्र मलिक की लोकसभा मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत ही आता है। उन्होंने गांव में पहुंचने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की और उनको पार्टी स्तर से हर प्रकार की मदद के लिए भरोसा दिया तथा इस लड़ाई में साथ रहने की बात भी कही। उसके बाद सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में घटित यह खौफनाक और अमानवीय घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पीडीए समाज के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। हरेंद्र सिंह मलिक ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

सपा सांसद ने घटना के दोषियों की अब तक गिरफ्तारी न होने और कड़ी कार्रवाई के अभाव को भाजपा सरकार की कमजोर कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया और प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव पूजा अनिल अंबेडकर, सपा नेता धर्मेंद्र सिंह नीटू, चौधरी यशपाल सिंह, राजबल राणा एडवोकेट, रविकांत त्यागी, सपा सभासद शहजाद चीकू सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पीड़ित परिवार को पहुंचाया अखिलेश का संदेश, दी 3 लाख की मदद
मुज़फ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र की सरधना विधानसभा के ग्राम कपसाड़ में एक दलित लड़की के अपहरण और उसकी माँ की सरेआम हत्या की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेंद्र मलिक पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रशासन से अपहृत लड़की की शीघ्र सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए बताया कि आज सपा की ओर से पीड़ित परिवार को 3 लाख की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की मांग की गई। उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश भी पीड़ितों तक पहुंचाते हुए कहा कि पार्टी तन-मन-धन से इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेगी।






