सपा सांसद हरेंद्र मलिक कपसाड़ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले

बोले सपा महासचिव-पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों की सक्रियता ने आम जनता को भयभीत कर दिया

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं लोकसभा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक जनपद के कपसाड़ गांव पहुंचे, जहाँ उन्होंने दलित महिला की हत्या एवं उनकी बेटी के अपहरण की दुस्साहसिक घटना को लेकर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पूरे प्रकरण की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल भी मौजूद रहा। इस दौरान सपा महासचिव ने कहा कि सरधना के ग्राम कपसाड़ में माँ की हत्या और उनकी बेटी के अपहरण की घटना बेहद गंभीर, दुःखद और अत्यंत चिंताजनक है। इस सनसनीखेज घटना के कारण यहां पुलिस की निष्क्रियता और अपराधियों की सक्रियता ने आम जनता को भयभीत कर दिया है।

इसे भी पढ़ें:  नगर पंचायत पुरकाजी का रैन बसेरा देखकर एडीएम ने की सराहना

गांव कपसाड़ सांसद हरेन्द्र मलिक की लोकसभा मुजफ्फरनगर के अन्तर्गत ही आता है। उन्होंने गांव में पहुंचने के बाद पीड़ित परिवार के लोगों से बातचीत की और उनको पार्टी स्तर से हर प्रकार की मदद के लिए भरोसा दिया तथा इस लड़ाई में साथ रहने की बात भी कही। उसके बाद सपा सांसद हरेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि उनकी लोकसभा क्षेत्र में घटित यह खौफनाक और अमानवीय घटना अत्यंत पीड़ादायक है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पीडीए समाज के खिलाफ अत्याचार और उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिन्हें रोकने में सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। हरेंद्र सिंह मलिक ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी न्याय दिलाने के लिए हर कदम पर उनके साथ खड़ी है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-कंपनी बाग में होगी बोटिंग, टॉय ट्रेन कराएगी रोमांचक यात्रा

सपा सांसद ने घटना के दोषियों की अब तक गिरफ्तारी न होने और कड़ी कार्रवाई के अभाव को भाजपा सरकार की कमजोर कानून व्यवस्था का उदाहरण बताया और प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा नेता सोमपाल सिंह कोरी, समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय सचिव पूजा अनिल अंबेडकर, सपा नेता धर्मेंद्र सिंह नीटू, चौधरी यशपाल सिंह, राजबल राणा एडवोकेट, रविकांत त्यागी, सपा सभासद शहजाद चीकू सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पीड़ित परिवार को पहुंचाया अखिलेश का संदेश, दी 3 लाख की मदद

इसे भी पढ़ें:  कैराना सांसद इकरा हसन बोलीं: मंदिर तोड़ना अस्वीकार्य, नफरत फैलाने वालों को नहीं छोड़ूंगी

मुज़फ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र की सरधना विधानसभा के ग्राम कपसाड़ में एक दलित लड़की के अपहरण और उसकी माँ की सरेआम हत्या की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद हरेंद्र मलिक पीड़ित परिवार से मिले। उन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रशासन से अपहृत लड़की की शीघ्र सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए बताया कि आज सपा की ओर से पीड़ित परिवार को 3 लाख की आर्थिक सहायता दी गई। साथ ही सरकार से दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई कर शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने की मांग की गई। उन्होंने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश भी पीड़ितों तक पहुंचाते हुए कहा कि पार्टी तन-मन-धन से इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेगी।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »