शक के आधार पर रोकी गई आल्टो कार की तलाशी में 20 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ
मुजफ्फरनगर। जनपद में नशा तस्करी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत नई मंडी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर अभियान के अंतर्गत पुलिस ने एक शातिर अवैध मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 10 लाख रुपये बताई जा रही है। साथ ही घटना में प्रयुक्त एक आल्टो कार भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले ली है।
जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी पुलिस की टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को संदिग्ध हलचल दिखाई दी। शक के आधार पर रोकी गई आल्टो कार की तलाशी में 20 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने स्वयं को मादक पदार्थ की आपूर्ति श्रृंखला से जुड़ा बताया। पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशे के नेटवर्क को समाप्त करने के लिए लगातार सघन कार्रवाई चलाई जा रही है। इस सफलता से नशे के अवैध कारोबार को बड़ा झटका लगा है। थाना प्रभारी तथा उनकी टीम की इस कार्रवाई की वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने सराहना की है।


