Home » Uttar Pradesh » MUZAFFARNAGAR-कोलकाता मर्डर केस पर महिला चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

MUZAFFARNAGAR-कोलकाता मर्डर केस पर महिला चिकित्सकों ने किया प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। कोलकाता में महिला चिकित्सक की रेप के बाद हत्या के मामले में सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़ी महिला चिकित्सकों के साथ अन्य चिकित्सकों ने आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल सोसाइटी आफ़ इंडिया के आह्नान पर आक्रोश जाहिर करते हुए शहर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल सोसाइटी आफ़ इंडिया के आह्नान पर सोमवार को आईएमए से जुड़े सभी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने रोष प्रकट करते हुए कोलकाता कांड के आरोपियों के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की। मुजफ्फरनगर आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल एसोसिएशन की चिकित्सकों के इस प्रदर्शन दौरान चिकित्सकों ने कहा कि कोलकाता में आर जी कर मेडिकल कालेज में अस्पताल परिसर में ड्यूटी कर रही महिला छात्र चिकित्सक के साथ पशुवत् सामूहिक बलात्कार व निर्मम हत्या की जघन्य आपराधिक घटना में अभी तक निरंतर संघर्ष के बावजूद भी कोई न्याय नहीं मिल पाया है। इसी को देखते हुए आज चिकित्सक अपनी सुरक्षा को लेकर आशंकित है। कोलकाता की घटना में निष्पक्ष व विश्वसनीय जांच करने की माँग को लेकर देश भर के चिकित्सक, समाज के सभी वर्ग के लोग व विभिन्न सामाजिक संगठन अभी भी आंदोलन कर रहे हैं। इस प्रकरण में मुज़फ़्फ़रनगर आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोलाजिकल सोसाइटी आफ़ इंडिया के बैनर तले मुज़फ़्फ़रनगर की सभी स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ चिकित्सक सोमवार महावीर चौक पर हुई और आईएमए के दूसरे चिकित्सक सदस्यों के साथ जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर प्रदर्शन के बाद कोलकाता कांड के सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम ज्ञापन सौंपा।

इसे भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को करेंगे सहारनपुर का दौरा

कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के उपरांत मुजफ्फरनगर आब्स्ट्रेटिकल एंड गाईनोकोलाजिकल एसोसिएशन द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि कोलकाता कांड को आज पूरे तीस दिन का समय बीत चुका है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही न हो पाना दुखद विषय है। ऐसे में महिला चिकित्सक और अन्य चिकित्सक भी भय और विभिन्न प्रकार के खतरों के बीच कार्य कर रहे हैं। चिकित्सालयों में होने वाली घटनाओं पर आरोपियों के खिलाफ गंभीर कार्यवाही नहीं होती है। यही कारण है कि ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। ज्ञापन देने वालों में एसोसिएशन की मुजफ्फरनगर ब्रांच प्रेजीडेंट डॉ. कविता नागर, सचिव डा. रूही करवाल, ट्रेजरार डा. प्रीति गर्ग, डा. मंजू प्रभाकर, डा. तारिणी तनेजा, डा. सुनीता जैन, डा. रूपम गुप्ता, डा. ललिता माहेश्वरी, डा. अनिता अग्रवाल, डा. निष्ठा, डा. निशा मलिक, डा. वन्दना जैन सहित सैंकड़ों चिकित्सक मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  एचआईवी-एड्स की बात लेकर घर-घर जायेंगी आशा

Also Read This

एक और दो नवंबर की रात को 2 घंटे बंद रहेगी आरक्षण सेवा

दिल्ली- तकनीकी कार्य के कारण उत्तर रेलवे की दिल्ली आरक्षण सेवाएं 2 नवंबर की मध्यरात्रि में दो घंटे के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। रेलवे के अनुसार, 1 और 2 नवंबर की मध्यरात्रि में पुराने कोर स्विच को नए कोर स्विच में स्थानांतरित करने का कार्य किया जाएगा। इस कारण सेवाएं दो घंटे के लिए प्रभावित होंगी। हालांकि, कार्य होने के बाद सेवाएं सामान्य हो जाएंगी, 2 नवंबर की रात 12:05 से 02:05 बजे तक दिल्ली पीआरएस की सभी सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी। इस दौरान पीएनआर पूछताछ, आरक्षण, इंटरनेट बुकिंग, टिकट रद्दीकरण, चार्ट तैयार करना, ईडीआर, प्राइम्स एप्लीकेशन और उत्तरी क्षेत्र के काउंटरों पर एनटीईएस सेवाएं प्रभावित रहेंगी। उत्तर रेलवे

Read More »

भाई की साली से लव मैरिज और कत्ल… एक साल में ही भर गया मन

बरेली- नवाबगंज में प्रेम विवाह के एक साल बाद ही पति ने मंगलवार को गला रेतकर पत्नी की हत्या कर दी। घर के बाहर ताला लगाकर घटना को लूट दिखाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस को कमरे में बेड के नीचे शव और पास ही रक्तरंजित हंसिया पड़ा मिला। रात में मायके वालों की तहरीर व घटनास्थल की जांच के बाद पुलिस ने पति व देवर समेत पांच लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पति व देवर हिरासत में हैं। हाफिजगंज क्षेत्र के कमुआ गांव निवासी अनिल ने पिछले साल नवंबर में अनीता (21) से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद वह पीलीभीत हाईवे पर हरदुआ गांव के सामने

Read More »

30 रुपये प्रति कुंतल बढ़ा गन्ने का मूल्य- योगी 

लखनऊ- योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी राहत देते हुए अगैती व सामान्य प्रजाति के गन्ने के दामों में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। इस फैसले को गन्ना किसानों के लिए बड़ी राहत के तौर पर देखा जा रहा है।  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी की घोषणा की है। गन्ने के मूल्य में प्रति कुंतल 30 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। नई घोषणा के अनुसार, अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल तथा सामान्य प्रजाति के गन्ने का मूल्य 390 रुपये प्रति कुंतल किया गया है। प्रदेश सरकार के इस

Read More »

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली भारतीय मूल के बड़े उद्योगपति दर्शन सिंह की कनाडा में हत्या की जिम्मेदारी  

ओटावा- कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी ढिल्लन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है। कनाडा में भारतीय मूल के एक बड़े उद्योगपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। कनाडा के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय मूल के उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की कनाडा के एबट्सफोर्ड इलाके में उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। दर्शन सिंह साहसी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दर्शन सिंह अपनी कार

Read More »

मुजफ्फरनगर समेत यूपी की 5 शुगर मिलों पर इनकम टैक्स का छापा, धामपुर ग्रुप के ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर समेत संभल, बरेली और बिजनौर की पांच शुगर मिलों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई गोयल ग्रुप की शुगर मिल्स पर की जा रही है, जिन पर टैक्स चोरी के आरोप हैं। सुबह करीब 7 बजे दिल्ली और लखनऊ से आई इनकम टैक्स की टीमों ने लगभग 60 से 70 गाड़ियों के काफिले के साथ इन इकाइयों पर दबिश दी। कुल 100 से अधिक अधिकारी इस अभियान में शामिल हैं। छापेमारी के दौरान PAC के जवानों ने पूरे शुगर मिल परिसर को घेर लिया, और किसी को भी बाहर आने-जाने की अनुमति

Read More »