Home » उत्तर-प्रदेश » राजस्थान प्रसाद चढ़ाने जा रहे मुजफ्फरनगर के श्रद्धालुओं की बस का हाईवे पर हादसा

राजस्थान प्रसाद चढ़ाने जा रहे मुजफ्फरनगर के श्रद्धालुओं की बस का हाईवे पर हादसा

बागपत। मेरठ बागपत हाईवे पर हुई भीषण दुर्घटना में श्रद्धालुओं से भरी बस बुरी तरह से क्षतिगस्त हो गई, जिसमें 17 लोग घायल हो गए। सभी घायल मुजफ्फरनगर से राजस्थान प्रसाद चढ़ाने जा रहे थे। बागपत में मेरठ बागपत हाईवे पर आवागमन बंद होने के कारण पिलाना मोड़ पर लगाये गए हाइट गेज से श्रद्धालुओं की मिनी टूरिस्ट बस टकरा गई। टूरिस्ट बस में सवार चार बच्चों समेत 17 श्रद्धालु घायल हो गए। राहगीरों और पुलिस ने घायलों का पिलाना सीएचसी में उपचार कराया। जहां से चार की हालत गम्भीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मुजफ्फरनगर की शिक्षक कालोनी से 17 श्रद्धालुओं का जत्था रविवार को मिनी टूरिस्ट बस में सवार होकर राजस्थान के बागड़ में स्थित धार्मिक स्थल पर प्रसाद चढाने जा रहा था। उधर मेरठ बागपत हाईवे पर रूट डायवर्जन होने के कारण पिलाना मोड़ पर हाइट गेज भी लगाए गए हैं। बताया कि श्रद्धालुओं की टूरिस्ट बस जैसे ही पिलाना मोड़ पर पहुंची तो चालक को हाइट गेज नहीं दिखाई दिया। श्रद्धालुओं की बस हाइट गेज से टकरा गई। हादसे में टूरिस्ट बस चालक नफीस, श्रद्धालु अमित, सुनीता, अजय, रामवती, ज्योति, पृथ्वी, भरत, अर्णव, राजेन्द्र प्रसाद, सोनिका, प्रेमवती, सुनील, मंगलसेन, गुनगुन समेत 17 घायल हो गए। चार घायलों की हालत गम्भीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मेरठ बागपत हाईवे पर हाइट गेज लगाने के बाद खाली छोड़ दिया गया, जिस कारण रविवार को श्रद्धालुओं की मिनी बस हाइट गेज से टकरा गई। यहां कोई पुलिसकर्मी तक तैनात नहीं किया गया। 

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »