रेलवे स्टेशन के सामने सरकारी भूमि पर मस्जिद और दुकान बनाने पर रोष

मुजफ्फरनगर। रेलवे स्टेशन के सामने निष्क्रांत व शत्रु सम्पत्ति पर बनी मस्जिद और दुकान बनाये जाने के प्रकरण में शुक्रवार को हिन्दूवादी संगठनों के नेताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन करते हुए डीएम के नाम एक ज्ञापन सौंपकर सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की।

संयुक्त हिंदू मोर्चा के तत्वावधान में दर्जनों हिंदू व सामाजिक संगठन के पूर्व व वर्तमान पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन के बाद उनको संबोधित ज्ञापन एसडीएम मुख्यालय संजय सिंह को सौंपा। हिन्दूवादी नेताओं ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि रेलवे स्टेशन के सामने सरकारी भूमि पर भू माफियाओं ने कब्जा करके मस्जिद व दुकानों का निर्माण किया है। राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन द्वारा यह मुद्दा उठाने पर जिलाधिकारी ने जांच कमेटी नामित की, जिसने अपनी जांच में उसे सरकारी संपत्ति माना है, परंतु शासन द्वारा सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण गिराए जाने के आदेश होने के बाद भी इस अवैध निर्माण को प्रशासन द्वारा ध्वस्त नहीं किया जा रहा है। हिन्दूवादी संगठनों के द्वारा मांग की गई कि इस सरकारी संपत्ति में अवैध रूप से बनी मस्जिद व दुकानों को तुरंत ध्वस्त कराया जाए व जितने समय तक इस पर कब्जा किया गया है इतने समय का इनसे किराया वसूल कर इन्हें भू माफिया घोषित किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि प्रशासन द्वारा यदि जल्दी ही इस पर ठोस कार्यवाही नहीं की गई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से संयुक्त हिंदू मोर्चा संस्थापक मनोज सैनी, राष्ट्रीय हिंदू शक्ति संगठन के राष्ट्रीय संयोजक संजय अरोड़ा, शिवसेना मंडल महासचिव डा. योगेंद्र शर्मा, हिंदू जागरण मंच जिला सहसंयोजक पंकज भारद्वाज, शिवसेना जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, शिवसेना मंडल महासचिव राजेश कश्यप, विश्व हिंदू पीठ जिलाध्यक्ष बसंत कश्यप, हिंदू शक्ति दल के अक्षय शर्मा, बजरंग दल के पूर्व नगर संयोजक विकास अग्रवाल, हिंदू रक्षा वाहिनी जिलाध्यक्ष कमलदीप, गोरख सेवा समिति अध्यक्ष रविंद्र नायक, चेतक संगठन के पंकज शास्त्री, हिंदू क्रांति दल से मनीष गर्ग, संदीप कुमार, अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ से गुरु गौर, हिंदू रक्षा दल से सतीश वर्मा, किसान सेना मंडल अध्यक्ष अवनीश चौहान, भवानी सेना से अनीता ठाकुर, नारी सेना से अनीता चौधरी, अंशुल चौधरी, सनातनी हनुमान सेना से सचिन जोगी, शुभम जोशी विद्यार्थी सेना, अरुण कुमार युवा सेना, अमित शर्मा राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा, योगेश शर्मा आदि मौजूद रहे। 

इसे भी पढ़ें:  FIR पर बोले सपा विधायक पंकज मलिक-हम न डरेंगे, न ही दबेंगे, मजबूती से लडेंगे

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »